लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी सफल, मोतियाबिंद और रेटिना का इलाज पूरा

लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी सफल, मोतियाबिंद और रेटिना का इलाज पूरा

लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी सफल, मोतियाबिंद और रेटिना का इलाज पूरा

author-image
IANS
New Update
Lalu Prasad Yadav undergoes successful cataract and retina surgery in Delhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की शनिवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में मोतियाबिंद और रेटिना की सफल सर्जरी हुई। उनके परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि यह प्रक्रिया आसानी से पूरी हुई। उनकी हालत स्थिर और ठीक है, वे तेजी से ठीक हो रहे हैं।

राजद सुप्रीमो की यह सर्जरी नेत्र रोग विशेषज्ञ और सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव की देखरेख में की गई। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, मोतियाबिंद और रेटिना की संयुक्त प्रक्रिया बिना किसी जटिलता के पूरी की गई।

डॉ. सचदेव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की पहले से तय मोतियाबिंद और रेटिना की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। आज की उन्नत नेत्र विज्ञान तकनीकों और बेहतर सर्जिकल तकनीकों के साथ होती हैं। उन्होंने इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद है कि रूटीन पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल और फॉलो-अप के साथ वे आसानी से और तेजी से ठीक हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में नेत्र विज्ञान में हुई प्रगति ने मोतियाबिंद और रेटिना की सर्जरी को अत्यधिक सटीक, काफी हद तक दर्द रहित और ब्लेड रहित प्रक्रियाओं में बदल दिया है।

सर्जरी के बाद लालू प्रसाद यादव को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने ठीक होने और दृष्टि में सुधार की निगरानी के लिए नियमित पोस्ट-ऑपरेटिव फॉलो-अप की सलाह दी है।

मीसा भारती ने मेडिकल टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ईश्वर की कृपा से मेरे पिताजी की मोतियाबिंद की सर्जरी सेंटर फॉर साइट, नई दिल्ली में डॉ. महिपाल सचदेव के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। सहयोग देने वाले चिकित्सकों व स्टाफ का हृदय से आभार। आप सभी शुभचिंतकों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने हेतु प्रार्थनाओं एवं आशीर्वाद की कामना करती हूं।

--आईएएनएस

पीएसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment