‘मन्नू क्या करेगा’ का नया गाना रिलीज, ‘हमनवा’ में दिखा ललित पंडित का जादू

‘मन्नू क्या करेगा’ का नया गाना रिलीज, ‘हमनवा’ में दिखा ललित पंडित का जादू

‘मन्नू क्या करेगा’ का नया गाना रिलीज, ‘हमनवा’ में दिखा ललित पंडित का जादू

author-image
IANS
New Update
Lalit Pandit’s song ‘Humnava’ from ‘Mannu Kya Karegga?’ is a soulful romantic track

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ के पहले गाने ‘हमनवा’ को निर्माताओं ने जारी कर दिया है। इस खूबसूरत रोमांटिक गाने को मशहूर संगीतकार ललित पंडित ने कंपोज किया है। गायक वरुण जैन की आवाज में यह गाना हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की याद दिलाता है।

Advertisment

ललित पंडित ने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’, ‘पहला नशा’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसे सदाबहार गाने दिए हैं।

‘हमनवा’ में नए कलाकार व्योम और साची बिंद्रा की शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई है। यह गाना देहरादून की हरी-भरी वादियों और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के बीच फिल्माया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

निर्माता शरद मेहरा और क्यूरियस आईज सिनेमा ने इस गाने को इंस्टाग्राम पर लॉन्च करते हुए लिखा, “प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं, बस एक धुन काफी है। ‘हमनवा’ आपके दिल का नया गीत है। फिर से प्यार में पड़ने वाला गीत।”

‘मन्नू क्या करेगा’ का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और इसमें विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिमालय की खूबसूरत पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में उत्तराखंड के मनमोहक स्थलों को दिखाया गया है।

नई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म मन्नू क्या करेगा का फर्स्ट पोस्टर 28 जुलाई को और टीजर 30 जुलाई को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

फिल्म के कुछ गानों के बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे हैं।

फिल्म निर्माता शरद मेहरा ने बताया कि यह फिल्म युवाओं के प्यार का जश्न है। इसमें यह दिखाया गया है कि लोग अपने प्यार में गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें एक दूसरा मौका भी मिलता है। यह कहानी उन कोशिशों के बारे में है जो किसी खास इंसान के लिए की जाती है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment