लाहौर जा रही पीआईए की फ्लाइट ने सऊदी अरब में की आपात लैंडिंग

लाहौर जा रही पीआईए की फ्लाइट ने सऊदी अरब में की आपात लैंडिंग

लाहौर जा रही पीआईए की फ्लाइट ने सऊदी अरब में की आपात लैंडिंग

author-image
IANS
New Update
PIA assets in focus as cash strapped Pakistan adopts drastic measures to raise funds

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इस्लामाबाद, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब के जेद्दा से लाहौर जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की एक फ्लाइट को तकनीकी चेतावनी मिलने के बाद आपात स्थिति में सऊदी अरब में ही लैंड कराना पड़ा। उड़ान के दौरान ऑक्सीजन मास्क खुलने से विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इनमें दर्जनों उमरा तीर्थयात्री भी शामिल थे। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

पीआईए के प्रवक्ता के अनुसार, फ्लाइट पीके-860 को रात करीब 8 बजे लाहौर पहुंचना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण विमान को दम्माम के किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। इस विमान में कुल 381 यात्री सवार थे। यह जानकारी पाकिस्तानी दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दी।

अखबार ने बताया कि इसी तरह की एक घटना पिछले महीने भी सामने आई थी, जब लाहौर से जेद्दा जा रही पीआईए की फ्लाइट पीके-859 को बीच उड़ान में ही मोड़कर कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। उस दौरान विमान के फर्स्ट ऑफिसर की विंडशील्ड में दरार आ गई थी। इस घटना के बाद भी यात्रियों में दहशत फैल गई थी। पीआईए अधिकारियों ने तब कहा था कि विंडशील्ड बदलने के बाद यात्रियों को उसी या किसी वैकल्पिक विमान से जेद्दा भेजा जाएगा।

इससे पहले इसी साल पीआईए की एक घरेलू उड़ान बिना एक पिछले पहिये के लाहौर में उतर गई थी, जिसने विमान प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। फ्लाइट पीके-306 13 मार्च को कराची से लाहौर के लिए रवाना हुई थी। जब विमान लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, तो जांच के दौरान पता चला कि लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब था।

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा, “यह समस्या विमान के लैंड करने के बाद निरीक्षण के दौरान सामने आई।” हैरानी की बात यह रही कि व्यापक खोज के बावजूद उस गायब टायर का कोई सुराग नहीं मिल सका।

कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि उड़ान भरते समय विमान का वह पहिया मौजूद था और लाहौर में भी विमान की लैंडिंग सामान्य रही।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment