‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 25 साल पूरे, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने जताई खुशी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 25 साल पूरे, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने जताई खुशी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 25 साल पूरे, स्मृति ईरानी-एकता कपूर ने जताई खुशी

author-image
IANS
New Update
‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ clocks 25 years of release, Smriti Irani, Ektaa Kapoor get nostalgic

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की रिलीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। 3 जुलाई, 2000 को शुरू हुआ यह शो हर भारतीय घर का हिस्सा बन गया और लोगों के दिलों में बस गया। इस मौके पर अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी और निर्माता एकता कपूर ने खुशी जताई।

इस शो ने टीवी इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाए और छोटे पर्दे पर ‘सास-बहू’ की कहानियों का आगाज हुआ।

इस खास मौके पर स्मृति ईरानी ने कहा, “यह शो सिर्फ एक धारावाहिक नहीं, बल्कि एक खूबसूरत याद है। इसे बनाने वालों और इसे प्यार देने वाले लाखों दर्शकों के लिए यह परिवार, विश्वास और पीढ़ियों को जोड़ने वाली कहानी थी। 25 साल बाद भी यह हमारे दिलों में जिंदा है। मैं उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने इस सफर को संभव बनाया।”

शो में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले अभिनेता अमर उपाध्याय ने कहा, “25 साल पहले शुरू हुआ यह सफर सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि लाखों घरों का आईना था। यह परंपराओं, प्यार, चुनौतियों और बदलते भारतीय परिवारों की कहानी थी। इस शो का हिस्सा होना मेरे लिए एक जिम्मेदारी और सम्मान की बात रही। इसने न सिर्फ हमारी जिंदगी बदली, बल्कि टेलीविजन इतिहास को नए तरीके से गढ़ा। यह रिश्तों, संघर्ष और बदलाव की कहानी को दिखाता है।”

निर्माता एकता कपूर ने कहा, “यह शो मेरे दिल में आज भी जिंदा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि तुलसी लाखों लोगों के लिए परिवार का हिस्सा बन जाएगी। शो का टाइटल ट्रैक, भावनाएं और कहानी आज भी लोगों को याद हैं। यह उपलब्धि हर लेखक, अभिनेता, क्रू मेंबर और दर्शकों की है, जिन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया। हमने सिर्फ एक शो नहीं बनाया, बल्कि एक ऐसा रिश्ता बनाया, जो 25 साल बाद भी घर जैसा लगता है।”

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स ने बनाया था। इसकी कहानी शुरू में आनंद गांधी ने लिखी थी, जिन्हें बाद में ‘शिप ऑफ थीसस’ जैसी फिल्म के लिए काफी प्रशंसा मिली। ...क्योंकि शो को फिर से नए स्वरूप में पेश करने की चर्चा भी है।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment