‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर कुश सिन्हा बोले- 'गलतफहमी से बढ़ा विवाद'

‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर कुश सिन्हा बोले- 'गलतफहमी से बढ़ा विवाद'

‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने पर कुश सिन्हा बोले- 'गलतफहमी से बढ़ा विवाद'

author-image
IANS
New Update
Kussh S Sinha clears his stand on Nikita Roy's getting fewer screens amid Saiyaara wave

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता कुश सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिलने के विवाद पर सफाई दी है। मीडिया में खबरें थीं कि कुश ने यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ को उनकी फिल्म की कम स्क्रीन का कारण बताया था। कुश का मानना है कि हर सफल फिल्म भारतीय सिनेमा को मजबूत करती है।

Advertisment

इस पर कुश ने बयान जारी कर कहा, “मीडिया ने गलत जानकारी दी, जिससे गलतफहमी हो सकती है। मैंने यशराज और ‘सैयारा’ की टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। हर सफल फिल्म भारतीय सिनेमा को मजबूत करती है।”

कुश ने भारतीय सिनेमा का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उनकी फिल्म ‘निकिता रॉय’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नायर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कुश के भाई लव सिन्हा ने पहले बताया था कि ‘निकिता रॉय’ को अप्रत्याशित कारणों से कम स्क्रीन मिलीं। उन्होंने इसे एक शानदार थ्रिलर बताया, जो कुश की कहानी कहने की प्रतिबद्धता और बेसिक कॉन्सेप्ट अवधारणाओं को दिखाता है। लव ने सिनेमा प्रेमियों से अपील की कि वे इस अनूठी फिल्म को देखें और रचनात्मक फिल्म निर्माताओं का समर्थन करें।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ‘सैयारा’ की जबरदस्त लोकप्रियता के कारण ‘निकिता रॉय’ को कम स्क्रीन मिली। सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं। कुश ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अधिक स्क्रीन के लिए प्रयास किए, लेकिन कुछ फिल्में स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ती हैं।

हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कई थिएटर चेन ने ‘निकिता रॉय’ की अहमियत को समझा और इसे अपनी लिस्टिंग में बनाए रखा।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment