मद्दुर में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : कुमारस्वामी

मद्दुर में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : कुमारस्वामी

मद्दुर में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : कुमारस्वामी

author-image
IANS
New Update
Karnataka’s Congress govt responsible for Ganesh visarjan violence: Kumaraswamy

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 8 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

Advertisment

कुमारस्वामी मांड्या लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। सोमवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, हमारे जिले और पूरे राज्य में इतनी बड़ी घटना घटने का मुख्य कारण कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का आचरण है। कांग्रेस की सरकार में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हिंदू आहत हैं। हर दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

कर्नाटक की सत्ता में आने के बाद से कांग्रेस पार्टी हिंदू समुदाय को कलह की ओर धकेल रही है। कुमारस्वामी ने कहा कि दोनों समुदायों को हिंसा की ओर धकेलने वाली मुख्य ताकत कांग्रेस पार्टी है।

उन्होंने यह भी कहा, मैं ये बयान राजनीतिक कारणों से नहीं दे रहा हूं। अगर राज्य के हालात का विश्लेषण किया जाए तो पहले गणेश जुलूस के दौरान इस तरह की घटना एक या दो जिलों में ही होती थीं, लेकिन आज राज्य के हर कोने में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि पथराव की घटना के बाद आज हजारों लोग मद्दुर में जमा हैं। कांग्रेस नेताओं को यह समझना चाहिए कि वे आत्मघाती मिशन पर हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते तो यह उनके अपने विनाश का कारण बनेगा।

उन्होंने कहा कि इसी तरह की एक घटना मंड्या जिले के नागमंगला कस्बे में भी हुई थी, जहां तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी और अब मद्दुर में भी यही हुआ।

कुमारस्वामी ने कहा, मैं मद्दुर और मांड्या जिले के लोगों से अपील करता हूं कि वे तनाव को न बढ़ाएं और न ही हिंसा का कोई मौका दें। कर्नाटक को हमेशा से सभी धर्मों का उद्यान कहा गया है, लेकिन राज्य में सांप्रदायिक आग भड़काने की एक सुनियोजित कोशिश हो रही है। मांड्या जिले के लोग शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं। इस तरह की घटनाएं गंभीर स्थिति में बद सकती हैं। मैं एक बार फिर लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी कोई गुंजाइश न दें।

कुमारस्वामी ने कहा, मैंने आज सुबह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से बात की है और शांति, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है। मैं मद्दुर शहर की माताओं से अपील करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी की संपत्ति को नुकसान न पहुंचे और न किसी की जान जाए।

रविवार रात मद्दुर शहर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुए पथराव में छह लोग घायल हो गए थे। पुलिस इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। तनावपूर्ण हालात के मद्देनजर पुलिस ने मद्दुर में मंगलवार सुबह तक निषेधाज्ञा लागू की है।

--आईएएनएस

वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment