नियंत्रण में दिखे केएल राहुल, रवैया बेहद सटीक था : अनिल कुंबले

नियंत्रण में दिखे केएल राहुल, रवैया बेहद सटीक था : अनिल कुंबले

नियंत्रण में दिखे केएल राहुल, रवैया बेहद सटीक था : अनिल कुंबले

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 12 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बेहतरीन रवैये को सराहा है। जोफ्रा आर्चर की अगुवाई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के खेल तक नाबाद अर्धशतक जड़ा।

अनिल कुंबले ने जियो-हॉटस्टार के मैच सेंटर लाइव पर कहा, यह शानदार था। केएल राहुल की एक खास पारी, जिसमें उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। खासकर पहला स्पैल, जहां उन्होंने 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार के साथ गेंदबाजी की।

अनिल कुंबले ने आगे कहा, केएल राहुल ने आर्चर का बखूबी सामना किया। उनका अंदाज बेहद सटीक था। केएल राहुल नियंत्रण में नजर आए। यह एक बहुत ही अनुशासित और परिपक्व पारी थी। मुझे यकीन है कि केएल राहुल अपने खेल से संतुष्ट होंगे।

अनिल कुंबले के अलावा इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में केएल राहुल की सोच-समझकर खेली गई पारी को सराहा है।

जोनाथन ट्रॉट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आप इस पिच पर गेंदबाजों को अपने अनुसार खेल सकते हैं। आपको सतर्क रहना होगा। यह बिल्कुल नई गेंद का विकेट है। केएल राहुल ने नई गेंद के शुरुआती खतरे को नाकाम करने में शानदार प्रदर्शन किया और सीधे बैट से खेले। ठीक वैसे ही जैसे शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में किया था।

लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104 रन बनाए, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक लगाए।

मेहमान टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए, जबकि मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी को दो-दो सफलता हाथ लगी। शेष एक विकेट रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया।

इसके जवाब में भारत ने महज 13 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया, जिसके बाद केएल राहुल ने करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। करुण नायर 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल दूसरे दिन की समाप्ति तक नाबाद 53 रन बना चुके थे।

तीसरे दिन के पहले सत्र की समाप्ति के केएल राहुल 98 पर नाबाद हैं। वह अपने 10वें टेस्ट शतक से 2 रन दूर हैं। वहीं, लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 248 रन है।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment