Advertisment

बॉलीवुड हस्तियों ने आईएफएफएम 2024 के 15वें संस्करण का शुभारंभ किया

बॉलीवुड हस्तियों ने आईएफएफएम 2024 के 15वें संस्करण का शुभारंभ किया

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। करण जौहर, कार्तिक आर्यन, नोरा फतेही, इम्तियाज अली और कबीर खान जैसी कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने 15 अगस्त को भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 के 15वें संस्करण का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुआ, जिसमें शूजित सरकार, रीमा दास, आदर्श गौरव, लक्ष्य और सोना महापात्रा जैसे नाम भी शामिल हुए।

करण ने कहा कि मैं ओपनिंग नाइट फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। IFFM को अन्य फेस्टिवल से अलग करने वाली बात ये है कि इसमें विविधता होती है। यह उन फेस्टिवल में से एक है जो हर मामले में समावेशिता को बढ़ावा देता है।

कार्तिक ने कहा कि इस साल फेस्टिवल का वाकई बेसब्री से इंतजार है और इस साल फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाली फिल्मों को देखने के लिए भी उत्साहित हूं।

फेस्टिवल की आधिकारिक शुरुआत विकस्क्रीन की कैरोलीन पिचर और फेस्टिवल डायरेक्टर और संस्थापक मितु भौमिक लांगे के मुख्य भाषणों के साथ हुई।

मेलबर्न में 15 अगस्त से 25 अगस्त तक होने वाला यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की विविधता का जश्न मनाएगा, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं में स्क्रीनिंग के साथ-साथ दोनों देशों की समृद्ध विरासत को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

फेस्टिवल की निदेशक और संस्थापक मितु भौमिक लांगे ने कहा कि इस साल, जब हम फेस्टिवल के 15वें संस्करण को मना रहे हैं, तो हम भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे सम्मानित नामों को मेलबर्न में एक साथ लाने के लिए रोमांचित हैं। यह फेस्टिवल हमेशा से संस्कृतियों के बीच पुल बनाने के बारे में रहा है, और भारतीय फिल्म बिरादरी और विक्टोरियन सरकार दोनों से हमें जो समर्थन मिला है, उसे देखकर बहुत खुशी हुई।

फेस्टिवल से पहले, अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के सम्मान में एक डाक टिकट लॉन्च किया। उनकी प्रतिष्ठित सिनेमाई विरासत और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद करते हुए उनका टिकट लॉन्च किया गया।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment