कनाडा में ‘खालिस्तान दूतावास’: एक खुली उकसावे की कार्रवाई, जिस पर अब भी चुप है ओटावा

कनाडा में ‘खालिस्तान दूतावास’: एक खुली उकसावे की कार्रवाई, जिस पर अब भी चुप है ओटावा

कनाडा में ‘खालिस्तान दूतावास’: एक खुली उकसावे की कार्रवाई, जिस पर अब भी चुप है ओटावा

author-image
IANS
New Update
Khalistan embassy in Canada: A brazen provocation that Ottawa still won’t confront

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में किसी भी तरह का प्रभाव छोड़ने में विफल रहे खालिस्तान समर्थक तत्वों ने अब कई वर्षों से कनाडा को अपनी गतिविधियों का अड्डा बना लिया है। इसी कारण भारत और कनाडा के संबंध लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। नई दिल्ली ने कनाडा पर कई बार ऐसे तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं।

Advertisment

अब ताजा घटनाक्रम में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में तथाकथित खालिस्तान गणराज्य के दूतावास की स्थापना की गई है। यह कदम भारत और कनाडा के पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों को और बिगाड़ने वाला है।

हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्तों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन जब मार्क कार्नी ने कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभाला तो रिश्तों में सुधार की उम्मीद जगी। फिर भी, खालिस्तान समर्थक तत्वों का राजनीतिक दबदबा इतना अधिक है कि कोई भी दल उन्हें नजरअंदाज करने का साहस नहीं कर पाता।

यह तथाकथित दूतावास गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में स्थित है, जिसकी अगुवाई पहले हरदीप सिंह निज्जर किया करते थे, जो भारत में एक नामित आतंकवादी थे। उनकी हत्या से भारत-कनाडा संबंधों में कूटनीतिक टकराव शुरू हुआ था।

यह दूतावास न सिर्फ चिंता का विषय है बल्कि एक दुस्साहसी कदम भी है, जिसे आतंकी संगठनों, ड्रग माफिया और गिरोहों से जुड़े तत्वों द्वारा उठाया गया है। अभी तक कनाडा सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला करार दिया है। उच्चायोग ने कनाडा सरकार से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

बताया जा रहा है कि इस दूतावास को राज्य सरकार से 1.5 लाख अमेरिकी डॉलर की फंडिंग मिली है। ब्रिटिश कोलंबिया में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) की सरकार है, जिसके पूर्व नेता जगमीत सिंह को खालिस्तान समर्थक माना जाता है और जो ट्रूडो सरकार के सहयोगी भी थे।

भारत ने कनाडा को कई डोजियर सौंपकर इन तत्वों की आतंकी गतिविधियों के पुख्ता सबूत दिए हैं। कनाडा में बैठे लोग भारत में सक्रिय आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क को चला रहे हैं, ऐसे प्रमाण भी साझा किए गए हैं।

इसके बावजूद, कनाडा ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उल्टा, कनाडा ने कभी भारत पर ही निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया था।

--आईएएनएस

डीएससी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment