खालिदा जिया का निधन बांग्लादेश के लिए गहरा नुकसान : शेख हसीना

खालिदा जिया का निधन बांग्लादेश के लिए गहरा नुकसान : शेख हसीना

खालिदा जिया का निधन बांग्लादेश के लिए गहरा नुकसान : शेख हसीना

author-image
IANS
New Update
Khaleda Zia's passing 'profound loss' for Bangladesh: Former PM Sheikh Hasina

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

ढाका, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष और देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे बांग्लादेश की राजनीतिक दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

Advertisment

शेख हसीना ने अवामी लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शोक संदेश साझा करते हुए कहा कि खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और लोकतंत्र की स्थापना के संघर्ष में उनकी भूमिका अहम रही।

हसीना ने लिखा, देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और उनका जाना बांग्लादेश की राजनीति तथा बीएनपी नेतृत्व के लिए बड़ी क्षति है।

शेख हसीना ने खालिदा जिया के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने उनके बेटे तारिक रहमान और बीएनपी कार्यकर्ताओं के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में धैर्य, शक्ति और संबल प्रदान करें।

बीएनपी द्वारा जारी बयान के अनुसार, खालिदा जिया का निधन मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर अस्पताल में हुआ। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। उनकी उम्र 80 वर्ष थी।

पार्टी ने कहा कि वे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और देशवासियों से भी दुआ करने की अपील करते हैं।

बताया गया है कि खालिदा जिया को 23 नवंबर को दिल और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर समस्याओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंतिम दिनों में वह निमोनिया से भी जूझ रही थीं और लगातार 36 दिनों तक मेडिकल निगरानी में रहीं।

उनके इलाज के लिए बांग्लादेश के साथ-साथ ब्रिटेन, अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी।

पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी खालिदा जिया ने बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया था। उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की और बांग्लादेश की राजनीति में एक मजबूत और प्रभावशाली नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान बनाई।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment