कावेरी कपूर ने बताया कितना चुनौतीपूर्ण रहा गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाना

कावेरी कपूर ने बताया कितना चुनौतीपूर्ण रहा गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाना

कावेरी कपूर ने बताया कितना चुनौतीपूर्ण रहा गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाना

author-image
IANS
New Update
Kaveri Kapur opens up about her battle with PCOS & Uranium Poisoning; Admits 'Feeling better now'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कावेरी कपूर ने अपनी स्वास्थ्य चुनौतियों और उनसे उबरने की कहानी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की। कावेरी ने बताया कि वह गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ चुकी हैं। हालांकि अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं।

Advertisment

कावेरी कपूर ने बताया कि उन्होंने पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस), एनीमिया और हाइपोथायरायडिज्म आदि जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर चुकी हैं, लेकिन अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं।

‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ फेम कावेरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह वर्कआउट के दौरान बॉक्स जंप करती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इन बीमारियों ने उनकी सारी एनर्जी छीन ली थी, लेकिन अब वह वापसी कर चुकी हैं और बेहतर महसूस कर रही हैं।”

उन्होंने बताया कि दवाओं की हाई डोज के कारण उनकी त्वचा पर भी बुरा असर पड़ा था। पहले और बाद की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने त्वचा को सामान्य करने के लिए की गई मेहनत के बारे में बताया।

कावेरी ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर खुलकर कहा, “मैं काफी समय तक बीमार रही। मुझे यूरेनियम प्वाइजनिंग थी। साथ ही एनीमिया, पीसीओएस और गंभीर हार्मोनल असंतुलन भी था।”

उन्होंने खुलासा किया कि उनकी कई समस्याएं उन मनोरोग दवाओं से शुरू हुईं, जो उन्हें नहीं लेनी चाहिए थीं। दिल्ली में गहन जांच के बाद उन्हें रोजाना 19 सप्लीमेंट्स और दवाएं लेनी पड़ीं।

उन्होंने कहा, “यह दौर बहुत मुश्किल भरा था, लेकिन मेरे डॉक्टर्स ने मेरी समस्याओं की जड़ तक पहुंचकर मेरा बेहतरीन तरीके से इलाज किया। अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं।”

कावेरी ने यह भी बताया कि लंबे समय तक दवाएं लेने के कारण 24 साल की उम्र में उन्हें फैटी लिवर की समस्या हो गई थी।

हालांकि, अब वह रिकवरी के रास्ते पर हैं और पहले से कहीं ज्यादा स्वस्थ और खुश हैं। उन्होंने कहा, “मेरे आयरन लेवल इतने कम थे कि डॉक्टर को यकीन नहीं था कि मैं बिस्तर से उठ भी पा रही थी। लेकिन अब मैं ठीक हूं और बहुत खुश भी हूं।”

--आईएएनएस

एनएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment