'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सात साल पूरे, कार्तिक आर्यन बोले- 'हमेशा आभारी रहूंगा'

'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सात साल पूरे, कार्तिक आर्यन बोले- 'हमेशा आभारी रहूंगा'

'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सात साल पूरे, कार्तिक आर्यन बोले- 'हमेशा आभारी रहूंगा'

author-image
IANS
New Update
Kartik Aaryan says 'forever grateful' as 'Sonu Ke Titu Ki Sweety' turns 7

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। लव रंजन के निर्देशन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को रिलीज हुए 7 साल हो चुके हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ा एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया।

कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनके किरदार सोनू ने दुनिया को दोस्ती का सही मतलब सिखाया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, सात साल पहले सोनू ने दुनिया को सिखाया कि सच्ची दोस्ती और प्यार क्या है। फिल्म के प्रति ढेर सारे प्यार ने फिल्म को और भी खास बना दिया।

निर्देशक लव रंजन और सह-कलाकार नुसरत भरूचा और सनी सिंह की प्रशंसा करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा, लव सर, मेरे अद्भुत सह-कलाकार नुसरत और सनी और आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा, जो आज भी तेरा यार हूं मैं को ऐसे बजाते हैं जैसे कि यह कल ही आया हो और इसे दोस्ती का अमर गीत बना दिया हो! सोनू के टीटू की स्वीटी ।

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर सोनू के टीटू की स्वीटी के कुछ यादगार सीन भी शामिल किए।

सोनू के टीटू की स्वीटी की कहानी बचपन के दो अच्छे दोस्तों सोनू और टीटू के इर्द-गिर्द घूमती है। जब टीटू एक रोमांटिक लड़की स्वीटी के प्यार में पड़ जाता है, तो सोनू क्या करता है, यह देखना रोमांचक है।

यह फिल्म 23 फरवरी, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी अगली फिल्म तय कर ली है। फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अभिनेता नजर आएंगे। आर्यन की अगली फिल्म का नाम तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी है।

अपने इंस्टाग्राम पर ड्रामा के बारे में जानकारी देते हुए करण जौहर ने इसे अब तक का सबसे अच्छा क्रिसमस उपहार कहा। उन्होंने आगे खुलासा किया कि तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर किया है।

धर्मा प्रोडक्शंस नमः पिक्चर्स के साथ मिलकर फिल्म प्रस्तुत कर रहा है।

--आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment