करण टैकर के करियर का सबसे शानदार प्रोजेक्ट है 'भय', पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में आएंगे नजर

करण टैकर के करियर का सबसे शानदार प्रोजेक्ट है 'भय', पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में आएंगे नजर

करण टैकर के करियर का सबसे शानदार प्रोजेक्ट है 'भय', पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में आएंगे नजर

author-image
IANS
New Update
Karan Tacker on ‘Bhay’: It's the most aspirational project I’ve done

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता करण टैकर अपकमिंग वेब सीरीज भय में भारत के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने भय को अपने करियर का सबसे प्रेरणादायक और रोमांचक प्रोजेक्ट बताया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में करण ने कहा, भय मेरे लिए अब तक का सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट और प्रेरणादायक प्रोजेक्ट है। दर्शकों ने मुझे पहले कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा। यह गौरव तिवारी की कहानी पर आधारित है।

भय वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और गौरव तिवारी के जीवन और उनके पैरानॉर्मल रिसर्च को दिखाती है। गौरव भारत के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने रहस्यमयी और अलौकिक घटनाओं की सच्चाई उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

करण ने बताया कि यह सीरीज गौरव की जिंदगी को उनके नजरिए और उस किताब के आधार पर दिखाएगी, जिससे वह प्रेरित हैं। गौरव की जिंदगी रहस्यमयी अनुभवों और डरावनी खोजों से भरी थी।

करण ने स्पष्ट किया कि भय कोई हॉरर सीरीज नहीं है। उन्होंने कहा, यह एक पैरानॉर्मल थ्रिलर है। हमारा मकसद डराना नहीं है, क्योंकि ये वास्तविक घटनाएं हैं, जिनके दस्तावेज मौजूद हैं। हम सिर्फ वही दिखाना चाहते हैं जो हुआ, और अगर आपको डर लगता है, तो ठीक है।

इस सीरीज में करण टैकर के साथ कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह शो गौरव तिवारी के जीवन के रहस्यमयी और रोमांचक पहलुओं को दर्शकों के सामने लाएगी।

करण ने स्वीकार किया कि इस नए किरदार को लेकर वे थोड़े नर्वस हैं। उन्होंने कहा, मैं इस शो को लेकर थोड़ा नर्वस हूं, क्योंकि दर्शकों ने मुझे पहले अलग तरह के किरदारों में देखा है। मुझे नहीं पता कि वे मुझे इस नए किरदार में स्वीकार करेंगे या नहीं। यह सीरीज दर्शकों को न केवल मनोरंजन देगी, बल्कि गौरव तिवारी की विरासत को भी सामने लाएगी।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment