मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अपनी पत्नी अभिनेत्री बिपाशा बसु और बेटी देवी का एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिपाशा और देवी को खूबसूरत पल बिताते हुए देखा जा सकता है।
कसौटी जिंदगी की फेम अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर करण के 17 लाख फॉलोअर्स हैं। वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी को गुलाबी रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
इस मनमोहक वीडियो में देवी अपनी मां की गोद में बैठकर उनके साथ खेलती हुई दिखाई दे रही है।
वीडियो में बिपाशा को देवी पर प्यार लुटाते हुए देखा जा सकता है।
बिपाशा ने करण की पोस्ट पर टिप्पणी में लिखा, ओह नो... मम्मा और देवी की मस्ती टाइम को पापा ने एक्सपोज कर दिया।
बता दें कि बिपाशा और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ने अप्रैल 2016 में शादी की थी। उनकी बेटी देवी का जन्म नवंबर 2022 में हुआ।
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण कितनी मस्त है जिंदगी, दिल मिल गए, झलक दिखला जा 3, दिल दोस्ती डांस, कुबूल है और कसौटी जिंदगी की 2 जैसे शो का हिस्सा रहे हैं।
वह हेट स्टोरी 3 और भ्रम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
करण को पिछली बार सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर में देखा गया था। वायकॉम 18 स्टूडियो और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे।
दूसरी ओर बिपाशा ने 2001 में अब्बास-मस्तान की एक्शन थ्रिलर अजनबी में अक्षय कुमार के साथ एक नेगेटिव रोल से अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म में करीना कपूर और बॉबी देओल भी थे।
बिपाशा को विक्रम भट्ट की 2002 की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर राज से सफलता मिली। इस फिल्म में डिनो मोरिया मुख्य भूमिका में हैं।
इसके बाद उन्होंने मेरे यार की शादी है, चोर मचाए शोर, जिस्म, ज़मीन, एतबार, नो एंट्री, ओमकारा, कॉर्पोरेट, धूम 2, रेस, बचना ऐ हसीनों, राज 3: द थर्ड डायमेंशन और वेलकम टू न्यूयॉर्क जैसी कई फिल्मों में काम किया।
बिपाशा को पिछली बार भूषण पटेल की निर्देशित क्राइम थ्रिलर सीरीज डेंजरस में देखा गया था, जिसे विक्रम भट्ट ने लिखा है। इस सीरीज में करण सिंह ग्रोवर भी हैं।
यह सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.