'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'

'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'

'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'

author-image
IANS
New Update
Kapil Sharma’s cafe issues statement after shooting: We are not giving up

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित नए कप्स कैफे पर गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना के बाद कैफे की टीम का शुक्रवार को बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने हार न मानने की बात कही।

नए लॉन्च कप्स कैफे कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है, जहां गोलीबारी की घटना हुई। इस हमले में नौ राउंड फायरिंग की गई। गोलीबारी में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस घटना से कैफे की टीम सदमे में है, लेकिन उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है।

कप्स कैफे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, हम इस मुश्किल समय से गुजर रहे हैं, लेकिन अपने सपने को जारी रखेंगे। कैफे को इसलिए शुरू किया गया ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ा महसूस करें और सामुदायिकता का भाव हो। हम इसे ऐसा ही बनाए रखना चाहते हैं। लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए आभार। आपके प्यार भरे संदेश और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है। यह कैफे आपके विश्वास के कारण ही है। आइए, हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफे को प्यार का स्थान बनाएं।”

कैफे ने सरे पुलिस और डेल्टा पुलिस के त्वरित एक्शन के लिए भी धन्यवाद दिया।

कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने इसकी बागडोर संभाल रखी है। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफे की झलकियां साझा की थीं, जिसमें कैफे का इंटीरियर काफी आकर्षक लग रहा था।

कैफे का मेनू भी खास है, जिसमें स्पेशल कॉफी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फज ब्राउनी और क्रोइसैन जैसे स्वादिष्ट डेजर्ट शामिल हैं।

कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ही कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था। हमला 10 जुलाई की आधी रात को हुआ। कैफे पर 9 राउंड की फायरिंग की गई। हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment