काजोल ने फिल्म 'बेखुदी' के सफर को किया याद, कहा- '33 साल, 100 कहानियां और गिनती जारी...'

काजोल ने फिल्म 'बेखुदी' के सफर को किया याद, कहा- '33 साल, 100 कहानियां और गिनती जारी...'

काजोल ने फिल्म 'बेखुदी' के सफर को किया याद, कहा- '33 साल, 100 कहानियां और गिनती जारी...'

author-image
IANS
New Update
Kajol recalls starting her journey with Bekhudi, '33 years, a hundred stories, & still counting'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी पहली फिल्म बेखुदी के 33 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया।

Advertisment

1992 में रिलीज हुई बेखुदी से काजोल ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। फिल्म का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था। इसमें काजोल के साथ अभिनेता कमल सदाना लीड रोल में थे।

इस खास मौके पर काजोल ने बेखुदी का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, शुरुआत की थी बेखुदी से... 33 साल, 100 कहानियां और अभी भी गिनती जारी है... मुझे वो जगह देने के लिए शुक्रिया, जहां मैं खुद को बना सकी, जैसी मैं हूं।

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म एक्टर कमल सदाना के साथ एक पुरानी यादगार तस्वीर भी पोस्ट की, जिसने उनके फैंस को पुरानी यादों में लौटा दिया।

फिल्म बेखुदी में कमल सदाना, रोहित और काजोल राधिका नाम की लड़की की भूमिका में थे। इस फिल्म में तनुजा, फरीदा जलाल, कुलभूषण खरबंदा, अजय मनकोटिया, रामी रेड्डी और राजेन्द्रनाथ जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।

फिल्म रोहित और राधिका की प्रेम कहानी के ईद-गिर्द घूमती है। राधिका के मम्मी-पापा (तनुजा और विजयेन्द्र घटगे) उसकी शादी एक लड़के विकी (अजय मानकोटिया) से तय कर देते हैं, जो कनाडा में रहता है। राधिका चाहती है कि वह शादी से पहले विकी से खुद मिलकर उसे ठीक से जाने-समझे। उसके मम्मी-पापा उसकी बात मान जाते हैं।

राधिका कनाडा जाती है और वहां विकी से मिलती है। शुरू में उसे विकी पसंद भी आता है, लेकिन फिर उसकी मुलाकात रोहित (कमल सदाना) से होती है। धीरे-धीरे राधिका और रोहित एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। जब राधिका के मम्मी-पापा और विकी को यह बात पता चलती है, तो वे काफी नाराज होते हैं और उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं। साथ ही राधिका पर विकी से शादी करने का दबाव बनाते हैं। इन दबावों के बावजूद दोनों कैसे एक होते हैं, कहानी आगे इस पर आधारित है।

फिल्म बेखुदी 31 जुलाई 1992 को रिलीज हुई थी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment