ग्रेजुएट हुईं नीसा देवगन, मां काजोल बोलीं-'बेहद गर्व महसूस कर रही हूं'

ग्रेजुएट हुईं नीसा देवगन, मां काजोल बोलीं-'बेहद गर्व महसूस कर रही हूं'

ग्रेजुएट हुईं नीसा देवगन, मां काजोल बोलीं-'बेहद गर्व महसूस कर रही हूं'

author-image
IANS
New Update
Kajol gets emotional as daughter Nysa Devgan graduates, calls it a ‘special occasion’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर बॉलीवुड जोड़ी अजय देवगन और काजोल स्विट्जरलैंड में अपनी लाडली नीसा देवगन के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल हुए। मंगलवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बेटी के ग्रेजुएट होने पर अपनी खुशी और भावनाओं को जाहिर किया।

Advertisment

वीडियो में अजय देवगन, काजोल, नीसा और उनके बेटे युग साथ में तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। साथ ही, मां-बेटी की जोड़ी भी अलग से कैमरे के सामने पोज दे रही है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में काजोल ने रोडेल डफ का पॉपुलर गाना गुड डेज लगाया।

वीडियो के साथ काजोल ने एक छोटा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, यह बहुत खास मौका है... मुझे बहुत गर्व है... और मैं पूरी तरह भावुक हो गई हूं।

इसके साथ उन्होंने कुछ हैशटैग, जैसे ग्रेजुएशन और फर्स्ट बेबी, का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि नीसा ने अपनी पढ़ाई स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से पूरी की है। उनके ग्रेजुएशन सेरेमनी को यूट्यूब पर लाइव दिखाया गया। इस सेरेमनी की कई वीडियो क्लिप्स इंटरनेट पर भी सामने आई। एक क्लिप में नीसा को डिग्री प्राप्त करते हुए दिखाया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों और आवाजों से उनका स्वागत किया। वहीं काजोल उत्साहित होकर कम ऑन बेबी! चिल्लाती दिख रही हैं।

नीसा ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है।

नीसा उन स्टार किड्स में से हैं जो किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। उनके फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने को लेकर फैंस अक्सर काजोल और अजय देवगन से सोशल मीडिया के जरिए सवाल करते रहते हैं। हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि नीसा का एक्टिंग में कदम रखने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, नीसा 22 साल की हो गई है, और मुझे लगता है उसने अपना माइंड बना लिया है कि वो अभी बॉलीवुड में नहीं आने वाली है।

--आईएएनएल

पीके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment