जूनियर शूटिंग विश्व कप : तेजस्विनी के 25 मीटर पिस्टल गोल्ड ने भारत को टॉप स्थान दिलाया

जूनियर शूटिंग विश्व कप : तेजस्विनी के 25 मीटर पिस्टल गोल्ड ने भारत को टॉप स्थान दिलाया

author-image
IANS
New Update
Jr Shooting World Cup: Tejaswini’s 25m pistol gold clinches top spot for India (Credit: NRAI)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। भारत की तेजस्विनी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व कप के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीत लिया। यह प्रतियोगिता जर्मनी के सुहल शहर में हुई थी। तेजस्विनी की इस जीत की बदौलत भारत पदक तालिका में चीन जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर रहा।

हरियाणा की 20 वर्षीय तेजस्विनी का यह पहला व्यक्तिगत विश्व कप पदक है। भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 11 पदक जीते - 3 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य। चीन ने भी 3 स्वर्ण पदक जीते, लेकिन उनके पास भारत से केवल एक अतिरिक्त कांस्य पदक था।

फाइनल में तेजस्विनी ने कुल 31 अंक हासिल किए। दूसरे स्थान पर रही एलिना नेस्टियारोविच ने रजत और हंगरी की 23 वर्षीय मिरियम जाको ने कांस्य पदक जीता।

तेजस्विनी का यह यादगार प्रयास था, जिन्होंने दिन की शुरुआत ग्रिड पर 24वें स्थान से की, जबकि क्वालिफिकेशन के पहले दिन संभावित 300 में से 282 अंक प्राप्त किए थे। आज दूसरे रैपिड-फायर राउंड में उन्होंने 293 का शानदार स्कोर बनाया, जिससे उनका कुल स्कोर 575 रहा। 50 खिलाड़ियों की सूची में वे टॉप 8 में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय रहीं।

रिया शिरीष थत्ते, जो पहले दिन सबसे आगे थीं, उन्होंने आखिरी रैपिड-फायर राउंड में 92 अंक बनाए और कुल 569 अंकों के साथ सिर्फ 4 अंकों से फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। जबकि दो बार की जूनियर यूरोपीय चैंपियन मिरियम ने आठवां स्थान हासिल किया।

फाइनल में जब 10 राउंड की रैपिड-फायर शूटिंग शुरू हुई, तो तेजस्विनी ने लगातार दो बार चार अंक बनाकर अच्छी शुरुआत की। उनके साथ चीनी खिलाड़ी झाओ ताओताओ भी अच्छा कर रही थीं, लेकिन पांचवें राउंड में तेजस्विनी ने फिर चार अंक बनाए जबकि झाओ सिर्फ एक ही अंक बना सकीं, जिससे उनका मुकाबला वहीं खत्म हो गया। इसके बाद भी तेजस्विनी ने बहुत शांति और सटीकता से हर चुनौती को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में नाम्या कपूर ने 289 अंक बनाए और 18वें स्थान पर रहीं। मौजूदा विश्व चैंपियन दिवांशी ने 564 अंक बनाए और 24वें स्थान पर रहीं, जबकि रिया को 15वां स्थान मिला।

भारत ने पिछले पाँच में से चार आईएसएसएफ जूनियर प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिनमें 2023 का संयुक्त विश्व कप (सुहल) और लीमा (पेरू) में हुआ संयुक्त जूनियर विश्व चैंपियनशिप शामिल हैं।

--आईएएनएस

एएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment