ओडिशा: जेपी नड्डा ‘विधायकों एवं सांसदों का प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का करेंगे उद्घाटन

ओडिशा: जेपी नड्डा ‘विधायकों एवं सांसदों का प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का करेंगे उद्घाटन

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ओडिशा के महत्वपूर्ण दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे पार्टी और सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे शनिवार को पुरी में भाजपा विधायकों और सांसदों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।

11 अप्रैल की शाम से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठनात्मक कार्यप्रणाली, शासन कौशल और वैचारिक मोर्चे पर पार्टी को मजबूत करना है। यह प्रशिक्षण सत्र पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को पार्टी के मूल दृष्टिकोण से जोड़ने का रणनीतिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य एकजुटता और वैचारिक स्पष्टता को बढ़ावा देना है।

जेपी नड्डा का दौरा शुक्रवार को ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना के औपचारिक शुभारंभ के साथ शुरू हुआ। राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम से लगभग 3.5 करोड़ निवासियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

ओडिशा की भाजपा सरकार ने छह साल बाद इस योजना को शुरू किया है, जो पिछली बीजद सरकार से नीतिगत बदलाव को दर्शाता है। तब की सरकार ने कथित तौर पर राजनीतिक मतभेदों के कारण इससे बाहर रहने का विकल्प चुना था।

केंद्रीय मंत्री का बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया।

इसके अलावा, नड्डा अपनी यात्रा के दौरान कटक में सरदार वल्लभभाई पटेल स्नातकोत्तर बाल चिकित्सा संस्थान के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे पर केंद्र के फोकस पर और अधिक जोर दिया जा सकेगा।

जेपी नड्डा का यह दौरा न केवल पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का प्रयास है, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का भी एक मंच है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दौरा ओडिशा में भाजपा की स्थिति को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

–आईएएनएस

एकेएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment