लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, जोफ्रा आर्चर की वापसी

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, जोफ्रा आर्चर की वापसी

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, जोफ्रा आर्चर की वापसी

author-image
IANS
New Update
Jofra Archer returns to England playing XI for Lord’s Test vs India

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लंदन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लंबे समय बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।

आर्चर ने चार साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। कोहनी और पीठ की इंजरी की वजह से वह 2021 से ही इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे। आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला था।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इंजरी की वजह से गस एटकिंसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।

लॉर्ड्स में होने वाले मैच में हेडिंग्ले और एजबेस्टन की तुलना में अलग तरह की पिच मिलने की उम्मीद है, ऐसे में आर्चर का शामिल होना बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर को यॉर्कर एक्सपर्ट माना जाता है। वह निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। 2019 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले 30 साल के आर्चर ने 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं।

जोफ्रा आर्चर को टीम में वापस लाना कहीं न कहीं इंग्लैंड की मजबूरी बन गई थी। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड को बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 336 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद साधारण रही थी। भारत ने दोनों पारियों को मिलाकर 1,014 रन बनाए थे।

5 टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment