जापान: ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट का परमाणु रिएक्टर फिर से शुरू

जापान: ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट का परमाणु रिएक्टर फिर से शुरू

जापान: ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट का परमाणु रिएक्टर फिर से शुरू

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 13 नवंबर (आईएएनएस)। जापान के ओनागावा न्यूक्लियर पावर प्लांट का परमाणु रिएक्टर फिर से शुरू हो गया । जापान की तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बुधवार को बताया कि न्यूक्लियर पावर प्लांट का यूनिट-2 के रिएक्टर को फिर से शुरू कर दिया गया है। तकनीकी समस्या के कारण इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 29 अक्टूबर को इस रिएक्टर को दोबारा शुरू किया गया था। 2011 के भूकंप के बाद यह पहली बार था रिएक्शन शुरू हुआ था लेकिन इस महीने की शुरुआत में तकनीकी खराबी के कारण इसे बंद करना पड़ा।

कंपनी के अनुसार, इस रिएक्टर में आई समस्या का कारण पाइपिंग सिस्टम में एक ढीला नट था। निरीक्षण पूरा करने के बाद रिएक्टर को बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे फिर से शुरू किया गया।

कंपनी की योजना 19 नवंबर तक बिजली उत्पादन फिर से शुरू करने की है और दिसंबर में पूर्ण पैमाने पर वाणिज्यिक परिचालन को शुरू करना है।

ओनागावा परमाणु बिजली संयंत्र साल 2011 में 11 मार्च को आए भूकंप और सुनामी के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी वजह से प्लांट की बहारी बिजली सप्लाई बंद हो गई और बाढ़ की वजह से अंडरग्राउंड फैसिलिटी भी ठप पड़ गई थी।

रिएक्टर की जांच फुकुशिमा संकट के बाद कड़े सुरक्षा मानकों के तहत फरवरी 2020 में हुई और परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय सहमति इसे मिल गई।

जापान की सरकार ऊर्जा सुरक्षा के लिए रिएक्टर को फिर से शुरू करने पर जोर दे रही है। हालांकि, परमाणु ऊर्जा के बारे में सुरक्षा चिंताएं लोगों के बीच बनी हुई हैं।

--आईएएनएस

एफएम/एमके/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment