जापान: मिशिमा में फैक्ट्री में चाकूबाजी, 15 लोग घायल; एक आरोपी गिरफ्तार

जापान: मिशिमा में फैक्ट्री में चाकूबाजी, 15 लोग घायल; एक आरोपी गिरफ्तार

जापान: मिशिमा में फैक्ट्री में चाकूबाजी, 15 लोग घायल; एक आरोपी गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Japan: 15 people injured after stabbing incident in Mishima, one person arrested

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

टोक्यो, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। जापान के शिज़ुओका प्रीफेक्चर के मिशिमा शहर में शुक्रवार को एक फैक्ट्री में हुई चाकूबाजी की घटना में कम से कम 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

Advertisment

क्योडो न्यूज एजेंसी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे (स्थानीय समय) आपातकालीन कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि मिशिमा स्थित योकोहामा रबर फैक्ट्री में पांच से छह लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। यह फैक्ट्री कार टायर बनाती है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वर्ष 2024 तक यहां लगभग 980 कर्मचारी कार्यरत हैं।

पुलिस ने 38 वर्षीय मासाकी ओयामा को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह सूचना भी मिली कि आरोपी फैक्ट्री परिसर में किसी अज्ञात तरल पदार्थ को इधर-उधर छिड़क रहा था। घटना को लेकर पुलिस विस्तृत जांच कर रही है।

इससे पहले 15 दिसंबर को जापान के फुकुओका में हुई दो अलग-अलग चाकूबाजी की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने 30 वर्षीय नाओया यामागुची को गिरफ्तार किया था। इन हमलों में एक महिला और एक पुरुष घायल हुए थे, हालांकि उनकी चोटें जानलेवा नहीं थीं।

पुलिस के अनुसार, इटोशिमा (फुकुओका प्रीफेक्चर) निवासी नाओया यामागुची पर एक पुरुष पर हुए हमले में हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और महिला पर हुए हमले में भी अपनी संलिप्तता की बात कही है।

ये हमले 14 दिसंबर को मिजुहो पेपेपे डोम फुकुओका और पास स्थित मनोरंजन परिसर बॉस ई.ज़ो फुकुओका में हुए थे, जहां जापानी महिला आइडल ग्रुप एचकेटी48 के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। एचकेटी48, लोकप्रिय ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप एकेबी48 परिवार का हिस्सा है और फुकुओका के हाकाटा क्षेत्र में आधारित है।

घायलों में एक 44 वर्षीय इवेंट कर्मचारी शामिल है, जिसे छाती में चाकू मारा गया था, जब उसने आरोपी को चेतावनी दी थी। वहीं दूसरी पीड़िता 27 वर्षीय महिला है, जो स्टेडियम में आयोजित लाइव इवेंट देखने आई थी और जिसकी पीठ में चोट आई।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment