जलज सक्सेना नौ सीजन बाद केरल टीम से अलग हुए, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जलज सक्सेना नौ सीजन बाद केरल टीम से अलग हुए, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जलज सक्सेना नौ सीजन बाद केरल टीम से अलग हुए, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

author-image
IANS
New Update
Kolkata, june 2018, WB_KC, Bengal Vs Kerala, Day 2

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। घरेलू क्रिकेट के बड़े नाम जलज सक्सेना ने नौ सीजन के बाद केरल टीम से अलग होने का फैसला किया है। केरल के लिए यह एक बड़ा झटका है। सक्सेना ने सोशल मीडिया के माध्यम से केरल से अलग होने की जानकारी दी।

Advertisment

जलज सक्सेना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आज मैं अपने दिल की बात साझा करना चाहता हूं। मैंने केरल के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। यह अभी भी अवास्तविक लगता है। यह मेरे लिए मिश्रित भावनाओं की तरह है। इतने सालों में इस टीम ने क्रिकेट के अलावा मुझे भाई, दोस्त और ऐसा परिवार दिया है, जो हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़ा रहा।

उन्होंने लिखा, मैंने इस सफर के लिए अपना खून, पसीना और आंसू सब कुछ दिया। बदले में मुझे ऐसी यादें मिली हैं, जो जीवन भर साथ रहेंगी। टीम के हर साथी का ड्रेसिंग रूम को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद। केसीए, कोचों, सहयोगी स्टाफ और पर्दे के पीछे से काम करने वाले गुमनाम नायकों, ग्राउंड्समैनों, जो हमारे खेल के लिए अथक परिश्रम करते हैं, को मेरा सम्मान और आभार। आपके सहयोग के बिना यह सफर संभव नहीं होता।

सक्सेना अगले सीजन में किसी टीम के लिए खेलेंगे, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है।

उन्होंने लिखा, यह अंत नहीं है। क्रिकेट ने मुझे सिखाया है कि हर अंत एक नई शुरुआत है। मेरा दिल हमेशा केरल के लिए धड़कता रहेगा। मैं यहां की यादे हमेशा संजोकर रखूंगा।

सक्सेना पिछले एक दशक से केरल टीम के रीढ़ रहे हैं। केरल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 58 मैचों में तीन शतकों के साथ 2,252 रन बनाए और 269 विकेट लिए, जिसमें 23 बार पारी में पांच विकेट लिए। प्रथम श्रेणी में केरल के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह केएन अनंतपद्मनाभन (310 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

2024-25 का रणजी ट्रॉफी सीजन सक्सेना के लिए ऐतिहासिक रहा। केरल ने पिछले सीजन फाइनल खेला। सीजन के दौरान सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 6,000 रन बनाने और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। सक्सेना 2016-17 से लेकर 2024-25 तक केरल टीम हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रारूपों में 125 मैचों में केरल का प्रतिनिधित्व किया। इसके पूर्व वह 2005-06 से लगातार अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश के लिए खेलते थे।

38 साल के जलज सक्सेना ने कुल 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक की मदद से 7,060 रन बनाए हैं और 484 विकेट लिए हैं। वहीं, 109 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2,056 रन बनाए हैं और 123 विकेट लिए। 73 टी20 मैचों में 688 रन और 77 विकेट उन्होंने लिए हैं। इतने लंबे करियर के बावजूद जलज को कभी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

--आईएएनएस

पीएके/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment