New Update
/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202411283270072.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जैकी भगनानी ने की सोशल मीडिया पर बात, बोले- यहां कोई भी धारणा वास्तविकता में बदल जाती है
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया को लेकर खुलकर बात की। भगनानी ने कहा कि समय के साथ सोशल मीडिया पर चली किसी भी बात को हवा मिलती है और वह सच में बदल जाती है।
जैकी ने दो पीढ़ियों के बीच काम के अंतर और तरीकों को लेकर भी बात की। वक्त के साथ परिवर्तन को लेकर भगनानी ने कहा, यह बहुत सी चीजों का मिक्सअप है और मुझे दोनों तरफ बैठने का मौका मिला। पहली बात यह है कि कोई भी चीज ‘कड़ी मेहनत’ को कम नहीं कर सकती। हालांकि, सही समय पर, सही जगह पर होने के लिए लक की भी जरूरत होती है।
अभिनेता ने उदाहरण के तौर पर बताया, आपने एक बेहतरीन फिल्म बनाई, लेकिन उसी जॉनर की एक फिल्म दो हफ्ते पहले रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो ऐसे में दर्शकों के पास आपकी उसी तरह की फिल्म को देखने के लिए समय या एनर्जी नहीं रहेगी। सोशल मीडिया का भी इसमें एक बड़ा रोल है। यह धारणा को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और समय नहीं लगता जब यह वास्तविकता में बदल जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे फिल्में आज के समय में फंस जाती हैं और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, अगर कोई अभिनेता लोकप्रिय है, वह पुरुष हो या महिला तो उसकी मांग अधिक होती है। यह समझा जाता है कि उनकी फिल्में हिट ही होंगी। मुझे यकीन है कि निर्देशक भी यही चाहते होंगे कि उनकी फिल्म हिट हो।
जैकी भगनानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में बीवी नंबर 1 की री-रिलीज की घोषणा की है। सुपरहिट फैमिली-ड्रामा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।
भगनानी के पास कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। इसमें अश्वत्थामा : द सागा कंटीन्यूज भी है। फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन सचिन रवि ने किया है और निर्माण जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है।
--आईएएनएस
एमटी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.