Advertisment

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को दी पारी से मात

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को दी पारी से मात

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुल्तान, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश क्रिकेट टीम ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हरा दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई टीम 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड की इस शानदार जीत से पाकिस्तान, जो दूसरी पारी में 220 रन पर सिमट गई, टेस्ट इतिहास में पहली टीम बन गई है जो अपनी पहली पारी में 500 रन बनाने के बाद पारी से हार गई। लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने 30 रन पर चार विकेट झटके। इंग्लैंड की पारी के तिहरे शतकधारी हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

152/6 से आगे खेलते हुए, आगा सलमान और आमिर जमाल ने पाकिस्तान की पारी संभाली और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। लेकिन लीच ने सलमान को 63 रन पर एलबीडब्लू आउट करके पाकिस्तान को मुश्किलों में डाल दिया।

इसके बाद उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी का शानदार रिटर्न कैच पकड़ा और फिर नसीम शाह को आसानी से स्टंप आउट करा दिया। बुखार और शरीर में दर्द के कारण कल शाम से अस्पताल में भर्ती अबरार अहमद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, इसका मतलब यह हुआ कि इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे उल्लेखनीय जीत हासिल की।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम ने पहली पारी में 556 रन का स्कोर खड़ा किया। अब्दुल्लाह शफीक (102 रन), कप्तान शान मसूद (151 रन) और सलमान आगा (104 रन) ने शतकीय पारियां खेलीं। सउद शकील (82 रन) ने अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 3 विकेट झटके। गॅस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में, इंग्लैंड ने पहली पारी 823/7 के रिकॉर्ड स्कोर पर घोषित की। हैरी ब्रूक ने 317 और जो रूट ने 262 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में ज्यादा रन जोड़ने में नाकाम रही।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड 45.59 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 16.67 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे है।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment