मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)। आईटीसी होटल्स ने बुधवार को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर कम होकर 133 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 257 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जो मार्च तिमाही के 1,060.62 करोड़ रुपए से घटकर जून तिमाही में 815.54 करोड़ रुपये रह गया।
समीक्षा अवधि में कंपनी की कुल आय में भी गिरावट आई है, जो वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 859.72 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही के 1,098.81 करोड़ रुपए से 21.76 प्रतिशत कम है।
हालांकि, सालाना आधार पर आईटीसी होटल्स के कुल मुनाफे में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंपनी को 87 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही में कंपनी की आय 706 करोड़ रुपए थी।
सालाना आधार पर मुनाफे में बढ़त के कारण आईटीसी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 4.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 238.90 रुपए पर बंद हुआ।
तिमाही के दौरान, अकेले होटल व्यवसाय ने 801 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 690 करोड़ रुपए से अधिक है।
हालांकि, पिछली तिमाही के 1,043 करोड़ रुपए की तुलना में इसमें गिरावट आई। कंपनी के रियल एस्टेट सेगमेंट ने इस तिमाही में कोई आय अर्जित नहीं की।
आईटीसी होटल्स वर्तमान में श्रीलंका के कोलंबो में उच्च-स्तरीय ब्रांडेड आवासों का निर्माण कर रही है। कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से आय उनके पूरा होने और बिक्री के बाद ही दर्ज किया जाएगा।
पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 675 करोड़ रुपए रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 596 करोड़ रुपए की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि, यह मार्च तिमाही में दर्ज 750 करोड़ रुपए से 10 प्रतिशत कम था।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.