इजरायल की सुप्रीम कोर्ट ने शिन बेट प्रमुख की बर्खास्तगी को बताया 'अवैध'

इजरायल की सुप्रीम कोर्ट ने शिन बेट प्रमुख की बर्खास्तगी को बताया 'अवैध'

author-image
IANS
New Update
Israel's top court rules dismissal of Shin Bet chief 'illegal'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

यरूशलम, 22 मई (आईएएनएस)। इजरायल की सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में इजरायल की शिन बेट घरेलू सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने के सरकार के फैसला को ‘अवैध और कानून के विरुद्ध’ बताया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि तीन जजों की पीठ ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि बर्खास्तगी की प्रक्रिया ‘अनुचित और कानून का उल्लंघन’ थी।

फैसले में यह भी उल्लेख किया गया है कि कतर-गेट मामले में जारी जांच के चलते इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हितों में टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है।

7 अक्टूबर को हमास के नेतृत्व वाले हमले को रोकने में नाकामी को लेकर बार और नेतन्याहू के बीच गतिरोध पैदा हो गया था। कतर-गेट मामले में नेतन्याहू के करीबी सहयोगियों और कतर सरकार के बीच कथित गुप्त संपर्कों की जांच हो रही है, जिसने इस तनाव को और बढ़ा दिया।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में नेतन्याहू ने बार पर भरोसा खोने का हवाला देते हुए बर्खास्तगी की घोषणा की थी।

अटॉर्नी जनरल गली बहारव-मियारा और विपक्षी नेताओं ने इस बर्खास्तगी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसने इस फैसले को आगे की समीक्षा तक स्थगित कर दिया।

अप्रैल के अंत में बार ने घोषणा की थी कि वे 15 जून को इस्तीफा दे देंगे।

हालांकि, अगले दिन इजरायल सरकार ने बार को बर्खास्त करने का फैसला रद्द कर दिया और सुप्रीम कोर्ट से इस बर्खास्तगी के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज करने के लिए कहा। तर्क दिया कि बार के इस्तीफे के बाद ये याचिकाएं अप्रासंगिक हो गई थीं।

कथित तौर पर यह समझौता नेतन्याहू के कार्यालय से कतर के हितों को बढ़ावा देने के लिए था। कतर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है।

कोर्ट ने यह भी फैसला सुनाया कि नेतन्याहू सरकार बर्खास्तगी को संबंधित सलाहकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करने में विफल रही और बार के लिए कानूनी रूप से आवश्यक सुनवाई नहीं की।

सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यित्जाक अमित ने लिखा कि बर्खास्तगी के समय नेतन्याहू हितों के टकराव की स्थिति में थे, क्योंकि उनके सहयोगियों की कतर-गेट मामले और एक अलग गोपनीय दस्तावेज लीक कांड में जांच चल रही थी।

अमित ने कहा, यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने खुद बार-बार स्वीकार किया है कि ये जांचें उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकती हैं।

जज ने कहा, चूंकि बार इन जांचों में सीधे शामिल हैं, इसलिए उनके कार्यकाल को समाप्त करना जांच के रास्ते को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है।

उन्होंने निष्कर्ष निकाला, इसलिए, कोर्ट का मानना है कि प्रधानमंत्री हितों के टकराव की स्थिति में हैं, जो उन्हें शिन बेट निदेशक के पद को समाप्त करने में हस्तक्षेप करने से रोकता है।

चैनल 12 ने बताया कि इस फैसले से नेतन्याहू को बार के उत्तराधिकारी की घोषणा करने की अनुमति मिलती है।

20 मार्च को इजरायल सरकार ने 10 अप्रैल से बार की बर्खास्तगी की घोषणा की थी। बाद में कोर्ट ने विपक्षी सांसदों द्वारा दायर याचिकाओं की समीक्षा तक उनकी बर्खास्तगी या प्रतिस्थापन को रोकने के लिए निषेधाज्ञा जारी की थी।

कोर्ट के आदेश के बावजूद, बार ने 28 अप्रैल को घोषणा की थी कि वे 15 जून को स्वेच्छा से इस्तीफा दे देंगे।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment