लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के कई ठिकानों पर इजरायल ने किया ताबड़तोड़ हमला

लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के कई ठिकानों पर इजरायल ने किया ताबड़तोड़ हमला

लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के कई ठिकानों पर इजरायल ने किया ताबड़तोड़ हमला

author-image
IANS
New Update
Israel strikes multiple Hezbollah, Hamas sites in Lebanon, including its third-largest city

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेल अवीव, 6 जनवरी (आईएएनएस)। इजरायल और लेबनानी सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार, इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह और हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों में लेबनान का तीसरा सबसे बड़ा शहर भी शामिल है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सोमवार (स्थानीय समय) सुबह करीब 1 बजे इजरायली हमले के बाद तटीय शहर सिडोन के ऊपर धुएं का एक बड़ा बादल उठता हुआ दिख रहा है। इजरायल की ओर से किए गए हमले मंगलवार सुबह तक भी जारी रहे।

लेबनान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा कि हमले में सिडोन के एक इंडस्ट्रियल इलाके में एक कमर्शियल बिल्डिंग तबाह हो गई। इजरायल के सरकारी कान टीवी ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन किसी के मरने की तुरंत कोई खबर सामने नहीं आई।

वहीं न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने मंगलवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि उसने सोमवार को शुरू हुए ताबड़तोड़ हमलों में लेबनान के कई इलाकों में हिजबुल्लाह और हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है।

आईडीएफ ने कहा, हमलों में जमीन के ऊपर और नीचे कई हथियार रखने की जगहों और सैन्य ढांचों को निशाना बनाया गया, जिनका इस्तेमाल हिजबुल्लाह ने आईडीएफ सैनिकों और इजरायली सरकार के खिलाफ हमले करने के साथ-साथ अपनी सैन्य क्षमताओं को फिर से बनाने के लिए किया था।

सेना ने आगे कहा कि दक्षिणी लेबनान में हमास के हथियार बनाने की जगहों पर भी हमला किया गया। सोमवार रात को किए गए हमलों में, आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के चार गांवों और देश की पूर्वी सीमा के पास की इमारतों को निशाना बनाया।

लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी ने कहा कि चार घर तबाह हो गए और गाड़ियों और दुकानों को बहुत नुकसान हुआ, जबकि सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। इजरायली सेना ने दावा किया कि लेबनान में किए गए इन हमलों का मकसद हिज्बुल्लाह के खतरों को हटाना है।

--आईएएनएस

केके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment