मुंबई सिटी को शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु एफसी के खिलाफ ड्रा की जरूरत

मुंबई सिटी को शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु एफसी के खिलाफ ड्रा की जरूरत

author-image
IANS
New Update
Mumbai City FC need a point against Bengaluru FC to qualify for top-six stage in the Indian Super League (ISL) 2024-25 at the Sree Kanteerava Stadium in Bengaluru on Tuesday. Photo credit: ISL

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेंगलुरु, 10 मार्च (आईएएनएस)। बेंगलुरु एफसी मंगलवार को यहां श्री कांतीरवा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में मुंबई सिटी एफसी की मेजबानी करेगा। 33 अंकों के साथ सातवें स्थान पर काबिज आइलैंडर्स को छठे स्थान पर काबिज ओडिशा एफसी (33) से आगे निकलने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है। हालांकि, आइलैंडर्स अपने पिछले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं, दो-दो बार ड्रॉ और हार का सामना करना पड़ा है। ब्लूज ने शीर्ष छह में जगह बना ली है और वर्तमान में 23 मुकाबलों में 38 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

ब्लूज को आइलैंडर्स के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबलों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है, तीन बार लगातार गोल करने में विफल रहे, जो यकीनन अवांछित रिकॉर्ड हैं जिन्हें वे प्लेऑफ शुरू होने से पहले साफ करना चाहेंगे।

बेंगलुरू एफसी ने 26.43 के अपेक्षित गोल मूल्य से 40 गोल किए हैं, जिसका अर्थ है कि उनका +13.57 अपेक्षित गोल अंतर लीग में तीसरा सबसे अधिक है। सुनील छेत्री (12) और एडगर मेंडेज (7) ने उनके लिए शीर्ष स्कोर किया है।

बेंगलुरू एफसी के स्थानापन्नों ने इस सीजन में आठ गोल किए हैं, जो एक एकल आईएसएल अभियान में उनका सबसे अधिक है। यह उन्हें खेल को गहराई तक ले जाने की अनुमति देता है, संभावित रूप से आगामी स्थिरता में अंतिम सीटी बजने तक आइलैंडर्स को सावधान रखता है।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। बेंगलुरू एफसी ने छह और मुम्बई सिटी एफसी ने नौ बार जीत हासिल की है। दो मैच ड्रा रहे हैं।

कोच कॉर्नर

ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने कहा कि आइलैंडर्स आगामी मैच में कड़ी चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने कहा, “मुम्बई सिटी एफसी इस मैच को फाइनल की तरह खेलेगी। इस तरह की टीमों के खिलाफ खेलना मुश्किल है, लेकिन हम यह मुकाबला जीतना चाहते हैं।”

आइलैंडर्स के चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी ने बेंगलुरू एफसी को ताकतवर बताया। उन्होंने कहा, “बेंगलुरू एफसी अच्छी टीम है। उसके पास गुणवत्ता है और यही कारण है कि वो प्लेऑफ में है।”

--आईएएनएस

आरआर/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment