इशिता दीक्षित ने बताया, 'कैसे अनुपमा सीरियल से उनके जीवन का चक्र पूरा हो गया'

इशिता दीक्षित ने बताया, 'कैसे अनुपमा सीरियल से उनके जीवन का चक्र पूरा हो गया'

इशिता दीक्षित ने बताया, 'कैसे अनुपमा सीरियल से उनके जीवन का चक्र पूरा हो गया'

author-image
IANS
New Update
Ishita Dixit unravels how life came full-circle for her with ‘Anupamaa’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस इशिता दीक्षित अनुपमा सीरियल में परी का रोल प्ले करती हैं। उन्होंने बताया कि इस सुपरहिट शो से कैसे उनके जीवन का चक्र पूरा हुआ। एक्ट्रेस ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया। इसमें उन्होंने याद किया कि कैसे उनके माता-पिता उन्हें मुंबई लेकर आते थे और उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर जाने का मौका मिला। इस विजिट के बाद ही उनके मन में एक्ट्रेस बनने का सपना जागा।

Advertisment

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, बचपन में मैं अपने माता-पिता के साथ मुंबई आती थी, तब मुझे ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर जाने का मौका मिला। यहां मैं शो की लीड एक्ट्रेस हिना खान से भी मिली। ये अवसर मुझे राजन शाही सर की वजह से मिला। तब मैं शो की कास्ट और क्रू के साथ फोटोज भी ली थी।

कई सालों बाद आज फिर एक्ट्रेस को उसी क्रिएटर के साथ काम करने का मौका मिला, जिसकी वह सालों पहले तारीफ करती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, अब मैं बतौर एक्ट्रेस राजन सर के साथ काम कर रही हूं, ये मेरे लिए बहुत ही अद्भुत पल है। किसने सोचा था कि तस्वीर में जो वो छोटी सी लड़की है वह कभी हिना खान की तरह ही एक्ट्रेस बनेगी?

इशिता ने कहा, एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ एक प्रोफेशन नहीं है, ये मेरा पैशन है और मैं इसे भगवान की तरह मानती हूं।

इससे पहले इशिता ने शेयर किया कि उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं था कि वह अनुपमा सीरियल करेंगी जब वह इसके प्रोड्यूसर से मिली थीं। उन्होंने कहा था कि वह परी के किरदार को वो बहुत सराहती हैं। चुनौतियों के बावजूद वह परी कॉन्फिडेंट रहती हैं और जो सही है उसके लिए खड़ी रहती हैं। मुझे उसका किरदार निभाना काफी पसंद है, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं कि ये मौका मुझे मिला।

जब इशिता ने ये शो साइन किया था तो उस पल को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, जब मैं पहली बार राजन शाही से इस प्रोजेक्ट को लेकर मिली थी, तब मुझे पता नहीं था कि ये अनुपमा शो ही था।

--आईएएनएस

जय प्रकाश गुप्ता/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment