खामेनेई का दावा, ईरान ने एक बार फिर अमेरिका समर्थित 'साजिश' को पूरी तरह समाप्त किया

खामेनेई का दावा, ईरान ने एक बार फिर अमेरिका समर्थित 'साजिश' को पूरी तरह समाप्त किया

खामेनेई का दावा, ईरान ने एक बार फिर अमेरिका समर्थित 'साजिश' को पूरी तरह समाप्त किया

author-image
IANS
New Update
Iran's supreme leader says US-backed 'sedition' defeated as schools set to reopen

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेहरान, 18 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान ने एक बार फिर संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल को मात दी है। उनका कहना था कि वॉशिंगटन और तेल अवीव की ओर से भड़काई गई साजिश को ईरान ने पूरी तरह समाप्त कर दिया है।

Advertisment

एक धार्मिक अवसर पर दिए गए भाषण में खामेनेई ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान में अशांति फैलाने की योजना बनाई थी, ताकि वह ईरान को अपने नियंत्रण में ले सके।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान में हाल के दंगों में हुई हत्याओं और तबाही के लिए जिम्मेदार अपराधी बताया। खामेनेई के अनुसार ट्रम्प ने खुले तौर पर बयान दिए, दंगाइयों का समर्थन किया और यहां तक कि सैन्य मदद देने की बात भी कही।

खामेनेई ने स्पष्ट किया कि ईरान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन देश के भीतर और बाहर अशांति फैलाने वालों को सज़ा देने से पीछे भी नहीं हटेगा।

यह बयान ऐसे समय आया है, जब ईरान में कई हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन अब कम होते नजर आ रहे हैं। ये प्रदर्शन दिसंबर के अंत में आर्थिक समस्याओं के कारण शुरू हुए थे, लेकिन बाद में हिंसक हो गए।

ईरानी अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को असामाजिक तत्वों ने हिंसा में बदल दिया। अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने अशांति के सिलसिले में लगभग 3,000 लोगों को हिरासत में लिया है।

स्थिति में सुधार के बाद शनिवार से मोबाइल संदेश सेवा फिर शुरू कर दी गई है। ईरानी मीडिया के अनुसार, एक सप्ताह बंद रहने के बाद रविवार से स्कूल भी दोबारा खुलेंगे।

इसी दिन लेबनान के हिज़्बुल्लाह ने ईरान के समर्थन का ऐलान किया। हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित अल-मनार चैनल पर एक टेलीविज़न संबोधन में, हिज़्बुल्लाह नेता नईम कासिम ने अपने संबोधन में ईरान को प्रतिरोध की मजबूत ताकत बताया और अमेरिका पर दुनिया पर प्रभुत्व जमाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

उधर, ईरान के विदेश मंत्रालय ने ग्रुप ऑफ सेवन देशों की दखलंदाजी वाली टिप्पणियों की कड़ी निंदा की। मंत्रालय ने कहा कि ये बयान ईरान के आंतरिक मामलों में दखल हैं और जी-सेवन को ऐसा करना बंद करना चाहिए।

--आईएएनएस

एएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment