यूएन में ईरान का समर्थन कर भारत ने पश्चिमी देशों को दिया संदेश, राजदूत फथाली ने जताई कृतज्ञता

यूएन में ईरान का समर्थन कर भारत ने पश्चिमी देशों को दिया संदेश, राजदूत फथाली ने जताई कृतज्ञता

यूएन में ईरान का समर्थन कर भारत ने पश्चिमी देशों को दिया संदेश, राजदूत फथाली ने जताई कृतज्ञता

author-image
IANS
New Update
Iran thanks India for opposing 'unjust and politically motivated' UNHRC resolution

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेहरान/नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में ईरान के राजदूत मोहम्मद फथाली ने शनिवार को तेहरान के लिए भारत सरकार के सिद्धांतों पर आधारित और पक्के समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया जताया। दरअसल, ईरान में मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में एक प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव के खिलाफ भारत ने ईरान का समर्थन किया।

Advertisment

ईरानी राजदूत मोहम्मद फथाली ने एक्स पर लिखा, मैं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में ईरान की इस्लामिक गणराज्य का समर्थन करने के लिए भारत सरकार के सैद्धांतिक और दृढ़ समर्थन के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिसमें एक अन्यायी और राजनैतिक प्रेरित प्रस्ताव का विरोध भी शामिल है। यह रुख न्याय, बहुपक्षवाद और राष्ट्रीय संप्रभुता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पश्चिमी देशों ने ईरान के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए इस प्रस्ताव को पेश किया। इस प्रस्ताव के माध्यम से ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों के दौरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारीयों पर हुई हिंसक कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई, हालांकि भारत समेत ग्लोबल साउथ के कई देशों ने इसे पश्चिमी एजेंडा बताकर प्रस्ताव का विरोध किया और नो के पक्ष में वोट दिया।

प्रस्ताव के पक्ष में 25 वोट, जबकि विरोध में 7 वोट मिले। इसके अलावा 14 देशों ने अपना वोट मामले से दूरी बनाते हुए एब्स्टेन में किया।

ईरान के समर्थन में भारत का नो वाला वोट वैश्विक राजनीति की डायनेमिक्स में बड़े बदलाव का संकेत देता है। ईरान के खिलाफ इस प्रस्ताव में फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, चिली और कोस्टा रिका समेत अन्य देश हैं। ऐसे में भारत का ईरान के समर्थन में खड़ा होना दो खास बातों की ओर ध्यान खींच रहा है।

पहला कि भारत ने एक संदेश यह दिया है कि भारत कभी किसी भी देश के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी का समर्थन नहीं करेगा। यही भारत की विदेश नीति भी है। इसके साथ ही भारत ने अपने वोट से पश्चिमी देशों को संदेश दिया है कि वह इनके दबाव में किसी कीमत पर नहीं आने वाला।

वहीं इस दौरान एक खास तस्वीर भी देखने को मिली। ईरान के मुद्दे पर भारत, चीन और पाकिस्तान एक ही खेमे में नजर आ रहे हैं।

खास तौर पर ऐसे समय में, जब अमेरिका दूसरे देशों पर अपनी शर्तों पर व्यापार करने के लिए टैरिफ के जरिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, भारत ने एक बार फिर से खुला संदेश दिया है कि वह किसी के भी दबाव में नहीं आएगा, फिर सामने चाहे अमेरिका हो या अन्य पश्चिमी देश।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment