ईरान ने एससीओ के आतंकवाद विरोधी सहयोग का किया समर्थन: वरिष्ठ राजनयिक

ईरान ने एससीओ के आतंकवाद विरोधी सहयोग का किया समर्थन: वरिष्ठ राजनयिक

ईरान ने एससीओ के आतंकवाद विरोधी सहयोग का किया समर्थन: वरिष्ठ राजनयिक

author-image
IANS
New Update
Iran backs SCO anti-terror cooperation: Senior diplomat

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तेहरान, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। ईरान ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की आतंकवाद विरोधी योजनाओं और सहयोग के प्रयासों का समर्थन किया है। यह जानकारी ईरान के विदेश मंत्रालय ने दी।

Advertisment

शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि ईरान के विदेश मंत्रालय में एससीओ और ब्रिक्स मामलों के डायरेक्टर जनरल मेहरदाद कियाई ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास के मौके पर एससीओ रीजनल एंटी-टेररिस्ट स्ट्रक्चर (रैट्स) के प्रमुख उलारबेक शारशीव के साथ एक बैठक के दौरान ये बातें कहीं।

इस दौरान ही उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई को लेकर ईरान का पक्ष रखा। कियाई ने ईरान की विदेश नीति में एससीओ और रैट्स की केंद्रीय भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने रैट्स को क्षेत्र की भविष्य की सुरक्षा संरचना में एक खिड़की बताया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने में ईरान का अनुभव उसके सुरक्षा और सैन्य संस्थानों को एससीओ के आतंकवाद विरोधी ढांचे के भीतर एक रचनात्मक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाता है।

शारशीव ने पूर्वी अजरबैजान प्रांत में आयोजित पांच दिवसीय अभ्यास सहंद-2025 की मेजबानी के लिए ईरान की प्रशंसा की और रैट्स गतिविधियों में ईरान की सक्रिय और प्रभावशाली भागीदारी पर ध्यान दिया।

सहंद-2025 एससीओ सदस्य देशों द्वारा आयोजित दूसरा संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास था। पिछले साल जुलाई में उत्तर-पश्चिम चीन के शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में पहला अभ्यास आयोजित किया गया था। इसका कोड इंटरेक्शन-2024 था।

एससीओ एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संगठन है जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत, पाकिस्तान, ईरान और बेलारूस शामिल हैं।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment