आईपीएल 2025 : बारिश बनी बाधा, कोलकाता और पंजाब का मैच रद्द

आईपीएल 2025 : बारिश बनी बाधा, कोलकाता और पंजाब का मैच रद्द

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स की एक शानदार ओपनिंग साझेदारी और विशाल स्कोर बारिश की भेंट चढ़ी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शनिवार रात यहां ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पंजाब किंग्स का मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। युवा प्रियांश आर्य और विस्फोटक प्रभसिमरन सिंह के बीच 120 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई। दोनों सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत, पंजाब किंग्स ने एक ऐसी पिच पर 201 रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया जिसे दोनों टीमों द्वारा धीमा बताया गया था।

लेकिन जैसे ही लक्ष्य का पीछा करने के लिए कोलकाता के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिससे खिलाड़ियों को दूसरी पारी के एक ओवर के बाद ही मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ग्राउंड स्टाफ के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद एक घंटे से ज्यादा की देरी के बाद मैच को अंततः रद्द कर दिया गया।

दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। हालांकि, आज अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से जहां पंजाब किंग्स खुश दिखी तो वहीं, परिणाम का अंत नहीं निकलने से निराश भी थे।

पंजाब किंग्स की पारी में प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली, दोनों बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजी की जमकर क्लास ली। आर्या शुरू से ही शानदार फॉर्म में थे, उन्होंने आसानी से कवर ड्राइव लगाए। जबकि प्रभसिमरन ने बेहतरीन खेल दिखाया और एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले।

सलामी बल्लेबाजों ने सिर्फ चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए और पावर-प्ले को 56/0 पर मजबूती से समाप्त किया। स्पिन ने थोड़े समय के लिए पारी को धीमा कर दिया। अगले चार ओवरों में सिर्फ 21 रन आए। लेकिन आर्य ने बेहतरीन परिपक्वता के साथ गियर बदल दिया। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज जहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बना रहे थे तो वहीं, स्पिनरों को सम्मान दिया।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment