भारत में एप्पल की आईफोन 17 सीरीज की प्रीबुकिंग आईफोन 16 सीरीज के स्तर को भी कर गई पार

भारत में एप्पल की आईफोन 17 सीरीज की प्रीबुकिंग आईफोन 16 सीरीज के स्तर को भी कर गई पार

भारत में एप्पल की आईफोन 17 सीरीज की प्रीबुकिंग आईफोन 16 सीरीज के स्तर को भी कर गई पार

author-image
IANS
New Update
iPhone 17 pre-bookings in India surpass iPhone 16 levels: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। उद्योग सूत्रों के अनुसार, भारत में एप्पल की आईफोन 17 सीरीज की प्रीबुकिंग आईफोन 16 सीरीज के स्तर को भी पार कर गई है। कुल बिक्री में नई सीरीज की हिस्सेदारी 15 से 16 प्रतिशत होने का अनुमान है।

Advertisment

विश्लेषकों के अनुसार, आईफोन 17 प्रो मॉडल कम सप्लाई के बावजूद नई आईफोन सीरीज की प्रीबुकिंग एप्पल के लिए भारत में मजबूत दिवाली तिमाही का संकेत देती है

आंकड़ों से संकेत मिलता है कि 2025 में जुलाई-सितंबर की अवधि में भारत में कुल आईफोन शिपमेंट 50 लाख यूनिट को पार कर जाने की उम्मीद है। एप्पल ने 2024 की तीसरी तिमाही में लगभग 40 लाख आईफोन शिप किए, जिनमें कुल बिक्री में नई मॉडल का 10 प्रतिशत योगदान रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की मांग विशेष रूप से अधिक है, जिससे लॉन्च के शुरुआती हफ्तों में सप्लाई में कमी की संभावना पैदा हो रही है।

अपग्रेडेड 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल के प्री-ऑर्डर में भारी उछाल आया है, जिसमें कॉस्मिक ऑरेंज सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला रंग है।

उन्होंने बताया कि बेस वेरिएंट को 256 जीबी में अपग्रेड किया गया है, जिससे यह पिछले साल के लॉन्च की तुलना में बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी है।

आईफोन 17 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है।

आईफोन 17 सीरीज आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। एप्पल के लेटेस्ट लाइनअप में आईफोन 17 के (256 जीबी वेरिएंट) की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है।

आईफोन एयर के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपए और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपए रखी गई है।

इसी तरह, आईफोन 17 प्रो के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपए और 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपए रखी गई है।

आईफोन 17 प्रो मैक्स के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपए, 1 टीबी वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपए और 2 टीबी वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपए रखी गई है।

रिटेलर्स संकेत देते हैं कि बेस मॉडल व्यापक रूप से उपलब्ध होंगे, जबकि प्रो और प्रो मैक्स की उपलब्धता काफी सीमित है, जो सामान्य डिलीवरी का केवल लगभग 10 प्रतिशत ही है। इस कमी के कारण काला बाज़ार में 10-20 प्रतिशत तक प्रीमियम बढ़ रहा है।

विश्लेषकों ने बताया कि iPhone 16, 2025 की पहली छमाही में भारत का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, जिसने प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 96.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

इसके अलावा, एप्पल के भारत में अब कुल चार रिटेल स्टोर खुल चुके हैं।

एप्पल ने हाल ही में भारत में अपने खुदरा विस्तार के तहत बेंगलुरु और पुणे में दो नए स्टोर खोले हैं।

भारत एप्पल के मैन्युफैक्चरिंग प्लान का केंद्र भी बनता जा रहा है, जहां अब हर पांच में से एक आईफोन का उत्पादन देश में हो रहा है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment