इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 76 प्रतिशत बढ़ा

author-image
IANS
New Update
IOB’s profit jumps 76 pc to Rs 1,111 crore in Q1, NII rises 13 pc

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। सरकारी क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए। बैंक का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 75.6 प्रतिशत बढ़कर 1,111.04 करोड़ रुपए हो गया है।

Advertisment

वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही में बैंक ने 632.81 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में बैंक की आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,866.47 करोड़ रुपए हो गई है। इसमें 1,480.92 करोड़ रुपए की अन्य आय भी शामिल है।

बैंक की कुल ब्याज आय (एनआईआई) 13 प्रतिशत बढ़कर 2,747 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि एक साल पहले 2,441 करोड़ रुपए थी।

वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में प्रोविजन और कंटीन्जेंसीज से पहले ऑपरेटिंग मुनाफा 2,357.95 करोड़ रुपए था, जो कि पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के आंकड़े 1,675.86 करोड़ रुपए से 41 प्रतिशत अधिक है।

वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का प्रोविजन और कंटीन्जेंसीज कम होकर 844.05 करोड़ रुपए पर आ गया है, जो कि पिछल वित्त वर्ष की समान तिमाही में 937.87 करोड़ रुपए था।

बैंक की एसेट्स क्वालिटी में भी सुधार दर्ज किया। सकल ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) मार्च तिमाही के 2.14 प्रतिशत से घटकर 1.97 प्रतिशत हो गई हैं, जबकि शुद्ध एनपीए इसी अवधि के 0.37 प्रतिशत से बढ़कर 0.32 प्रतिशत हो गया है।

जून तिमाही में बैंक के प्रोविजन भी क्रमिक रूप से कम रहे, जो जून के अंत में घटकर 844 करोड़ रुपये रह गए, जबकि मार्च में यह 1,063 करोड़ रुपए था। प्रोविजन में इस गिरावट से बैंक के लाभ में भी वृद्धि हुईहै।

तिमाही परिणामों की घोषणा के बाद, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर इंट्रा-डे कारोबार के दौरान 0.8 प्रतिशत बढ़कर 40.17 रुपए पर पहुंच गए। पिछले एक महीने में शेयर में लगभग 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयरों में 12.57 रुपए या 23.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर की कीमत 11.90 रुपए या 22.94 प्रतिशत कम हुई है।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment