Advertisment

कानपुर में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

कानपुर में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मुंबई, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को पहले टेस्ट में जीत के तुरंत बाद, बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए अपरिवर्तित टीम की घोषणा की, जो 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।

बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिए वही टीम बरकरार रखी है।

चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट में 280 रन की बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे है।

जीत के बाद, भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि बांग्लादेश एक स्थान फिसलकर छठे स्थान पर खिसक गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल

--आईएएनएस

आरआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment