/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601203645260-300246.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के आठ मुख्य उद्योगों का संयुक्त सूचकांक (आईसीआई) दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। इस दौरान सीमेंट, स्टील, इलेक्ट्रिसिटी, उर्वरकों और कोयले के उत्पादन में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किए गए डेटा में दी गई।
वाणिज्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, अप्रैल-दिसंबर अवधि में आठ मुख्य उद्योगों का संयुक्त सूचकांक की संचयी वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रही है।
डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2025 में स्टील का उत्पादन सालाना आधार पर 6.9 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से दिसंबर अवधि की संचयी विकास दर पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 9.5 प्रतिशत रही है।
कोयले का उत्पादन दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, अप्रैल से दिसंबर की संचयी अवधि में इसमें 0.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
इसके साथ ही, उर्वरकों का उत्पादन दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से दिसंबर की अवधि में इसमें 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
डेटा में कहा गया कि सीमेंट का उत्पादन दिसंबर 2025 में सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि अप्रैल से दिसंबर की अवधि में इसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन पिछले महीने सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से दिसंबर अवधि में इसमें 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इसके अतिरिक्त, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) ने नवंबर में 6.7 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में यह 5 प्रतिशत थी। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में नवंबर में वार्षिक आधार पर 8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई।
इस तेजी के कारण मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में के 23 समूहों में से 20 उद्योग समूहों ने नवंबर 2025 में नवंबर 2024 की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।
डेटा में बताया गया कि आठ मुख्य उद्योगों का संयुक्त सूचकांक की नवंबर 2025 में अंतिम विकास दर 2.1 प्रतिशत रही है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us