भारत के कैपेक्स लैंडस्केप ने चालू वित्त वर्ष में आशावाद के दिए संकेत

भारत के कैपेक्स लैंडस्केप ने चालू वित्त वर्ष में आशावाद के दिए संकेत

भारत के कैपेक्स लैंडस्केप ने चालू वित्त वर्ष में आशावाद के दिए संकेत

author-image
IANS
New Update
India's capex landscape reflected signs of optimism so far this fiscal: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के कैपेक्स लैंडस्केप ने चालू वित्त वर्ष में आशावाद के संकेत दिए हैं। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार का कैपेक्स मजबूत बना हुआ है और यह समग्र निवेश को समर्थन दे रहा है। भारतीय कॉर्पोरेट से कैपेक्स का रिवाइवल एक प्रभावी कारक बना हुआ है।

Advertisment

इसके अलावा, कैपिटल गुड्स फर्मों के एक रिप्रेजेंटेटिव सैंपल के लिए ऑर्डर बुक डेटा भविष्य के कैपिटल खर्च को मापने का एक प्रभावी तत्व है। यह कैपेक्स के लिए एक अच्छा आउटलुक दिखा रहा है।

केयरएज रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस गति की वजह से दूसरे इंडस्ट्रीज में भी सकारात्मक स्पिलओवर इफेक्ट आएगा, इससे अर्थव्यवस्था में एक बड़े कैपेक्स साइकिल को समर्थन मिलेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑयल एंड गैस और स्टील जैसे सेक्टर में कैपेक्स चालू वित्त वर्ष में बढ़ने का अनुमान है।

इस वर्ष अभी तक पब्लिक सेक्टर का निवेश उच्च बना हुआ है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कैपेक्स डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज करवा रहा है।

वहीं, कॉर्पोरेट कैपेक्स फ्रंट पर 1,899 लिस्टेड नॉन-फाइनेंशियल कंपनियों के कुल कैपेक्स में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 9.4 लाख करोड़ रुपए हो गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में निवेश की घोषणाओं की आए उछाल और काम पूरा होने में आई तेजी इन्वेस्टमेंट सेंटीमेंट में सुधार को दिखाती है।

केयरएज रेटिंग्स की चीफ इकोनॉमिस्ट रजनी सिन्हा ने कहा, केंद्र का कैपेक्स मजबूत बना हुआ है और हमने राज्य के कैपेक्स में भी चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सुधार देखा है। इसके अलावा, भारतीय कंपनियों के कैपेक्स में भी सुधार देखा जा रहा है, जिसे ऑयल एंड गैस, पावर, टेलीकॉम और ऑटो से समर्थन मिल रहा है।

सिन्हा ने कहा कि कैपिटल गुड्स कंपनियों की ऑर्डर बुक में अच्छी गति देखने को मिल रही है। बीते चार वर्षों की बात करें तो भारत का इन्वेस्टमेंट से जीडीपी रेश्यो एवरेज 30.3 प्रतिशत रहा।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment