मुनाफावसूली से लाल निशान में बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 624 अंक फिसला

मुनाफावसूली से लाल निशान में बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 624 अंक फिसला

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मुनाफावसूली के कारण लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 624.82 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.63 और निफ्टी 174.95 अंक या 0.70 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,826.20 पर था।

बाजार में गिरावट का नेतृत्व एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर ने किया। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.70 प्रतिशत, निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.75 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.64 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

लार्जकैप के उलट स्मॉलकैप और मिडकैप में खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 87.25 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 57,154.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 17.35 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 17,725.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स थे। अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एमएंएम, इटरनल (जोमैटो), बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लूजर्स थे।

मुनाफावसूली के अलावा गिरावट का अन्य कारण एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार होना है। ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी बीते 10-11 दिनों से कंसोलिडेट कर रहा है। इंडेक्स के शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर होने के कारण ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। तेजी की स्थिति में एनएसई बेंचमार्क आने वाले समय में 25,000 से 25,150 की रेंज में जा सकता है। वहीं, इसका सपोर्ट 24,700 पर है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई थी। सुबह करीब 9.28 बजे, सेंसेक्स 747.69 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,428.76 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 204.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,797.05 पर कारोबार कर रहा था।

--आईएएनएस

एबीएस/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment