वित्त वर्ष 2027 में भारतीय आईटी क्षेत्र के राजस्व में 4-5 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद : रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2027 में भारतीय आईटी क्षेत्र के राजस्व में 4-5 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद : रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2027 में भारतीय आईटी क्षेत्र के राजस्व में 4-5 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Indian IT sector's revenue to grow 4 to 5 pc in FY27: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी क्षेत्र की आय में वित्त वर्ष 2026-27 में 4 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे आईटी कंपनियों की प्रति शेयर कमाई में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है।

Advertisment

एचएसबीसी ग्लोबल इनवेस्टमेंट रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी कंपनियों के शेयर अपने निचले स्तर से लगभग 15 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इसके बावजूद, वर्ष 2026 में आईटी शेयरों का प्रदर्शन पूरे शेयर बाजार के समान ही रहने की संभावना है।

रिपोर्ट में बताया गया कि अब आईटी क्षेत्र पहले की तरह लंबे समय तक तेज गति से बढ़ने वाला क्षेत्र नहीं रहा है। भविष्य में इसकी वृद्धि पहले की तुलना में थोड़ी धीमी रह सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में आईटी शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसलिए निवेशकों को इन शेयरों पर ज्यादा ध्यान देने और सही समय पर फैसले लेने की जरूरत होगी।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2026 या 2027 में आईटी क्षेत्र में एक बार फिर सुधार देखने को मिल सकता है, जिससे शेयरों में और बढ़त आ सकती है।

वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही कमजोर सीजन नतीजों से प्रभावित हुई और इसमें किसी बड़े सकारात्मक नतीजों की उम्मीद कम है। साथ ही अलग-अलग कंपनियों के संकेत भी मिले-जुले रहे हैं।

एचएसबीसी इंडिया के शोध प्रमुख योगेश अग्रवाल ने कहा कि पहले उम्मीद थी कि वर्ष 2026 में आईटी क्षेत्र बाजार से बेहतर प्रदर्शन करेगा। यह उम्मीद बेहतर विकास, उचित मूल्यांकन और पिछले तीन वर्षों की धीमी वृद्धि के बाद बनी थी।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच आईटी शेयरों में करीब 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि इस दौरान निफ्टी में केवल 6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसलिए वित्त वर्ष 2026 या 2027 में इसके मूलभूत कारकों में अपेक्षित सुधार की उम्मीद है।

रिपोर्ट के अनुसार, आईटी कंपनियों के ग्राहकों का भरोसा अब बेहतर हुआ है। इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में कंपनियां आईटी सेवाओं पर ज्यादा खर्च कर सकती हैं।

इसके अलावा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी एआई तकनीक के कारण लागत में कमी का असर अब साफ दिखने लगा है। साथ ही कंपनियों को इस तकनीक से कमाई के नए मौके भी मिल रहे हैं।

एक अन्य रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि वह मध्यम अवधि में आईटी सेवाओं को लेकर सकारात्मक है। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे वैश्विक आर्थिक हालात स्थिर होंगे, तकनीक पर खर्च बढ़ेगा। वहीं, डिजिटल बदलाव, एआई तकनीक और काम को ज्यादा कुशल बनाने पर ध्यान देने से आईटी क्षेत्र को आगे फायदा मिल सकता है।

--आईएएनएस

डीबीपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment