नकली रेबीज वैक्सीन अलर्ट: इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स ने ऑस्ट्रेलियाई दावों को किया खारिज

नकली रेबीज वैक्सीन अलर्ट: इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स ने ऑस्ट्रेलियाई दावों को किया खारिज

नकली रेबीज वैक्सीन अलर्ट: इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स ने ऑस्ट्रेलियाई दावों को किया खारिज

author-image
IANS
New Update
New Delhi: Stray dog outside Supreme Court after SC allows release post-sterilisation

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद स्थित ड्रग निर्माता कंपनी इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एटीएजीआई) के उस दावे को खारिज किया है जिसमें भारतीय कंपनी की एंटी-रेबीज वैक्सीन को नकली करार दिया गया था।

Advertisment

इसी हफ्ते एटीएजीआई ने एडवाइजरी जारी कर दावा किया था कि नवंबर 2023 से भारत में एंटी रेबीज वैक्सीन अभयरेब के नकली बैच सर्कुलेट हो रहे हैं।

भारत में अभयरेब का निर्माण आईआईएल कंपनी साल 2000 से कर रही है। वैक्सीन को बनाने वाली आईआईएल कंपनी ने इस पर आपत्ति जताई है।

आईआईएल का कहना है कि एटीएजीआई की सलाह में यह संकेत दिया गया है कि 1 नवंबर 2023 के बाद भारत में लगाई गई अभयरेब वैक्सीन को अमान्य माना जाए, जिससे आम लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों में भ्रम फैल रहा है। कंपनी के मुताबिक, एडवाइजरी से वैक्सीन पर भरोसा कमजोर पड़ सकता है।

शनिवार को आईआईएल के वाइस प्रेसिडेंट और क्वालिटी मैनेजमेंट हेड सुनील तिवारी ने बयान में कहा, “आईआईएल का मकसद स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाना है कि कंपनी का फार्माकोविजिलेंस और क्वालिटी सिस्टम मजबूत है, और जनता आईआईएल और उसके अधिकृत चैनलों से सीधे सप्लाई की जाने वाली वैक्सीन पर भरोसा कर सकती है।”

कंपनी के अनुसार साल 2000 से, भारत और 40 देशों में अभयरेब की 210 मिलियन से ज्यादा डोज सप्लाई की जा चुकी हैं। एंटी-रेबीज वैक्सीन का भारत में 40 फीसदी मार्केट शेयर बना हुआ है।

ऑस्ट्रेलियाई हेल्थ अधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों को नकली वैक्सीन लगी है, वे रेबीज से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो सकते हैं। साथ ही 1 नवंबर, 2023 से अभयरेब का टीका लगवाने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने चिकित्सक से मिलें और पता करें कि रिप्लेसमेंट डोज की जरूरत है या नहीं।

आईआईएल ने कहा, “जनवरी 2025 में, आईआईएल ने एक खास बैच (बैच # केए 24014) की पैकेजिंग में गड़बड़ी की पहचान की थी। कंपनी ने तुरंत भारतीय नियंत्रकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी जानकारी दी, एक औपचारिक शिकायत दर्ज की, और तेजी से कार्रवाई पक्का करने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया।”

इसे एक “अलग घटना” बताते हुए, दवा बनाने वाली कंपनी ने कहा कि “नकली बैच अब दुकानों पर उपलब्ध नहीं है।”

कंपनी ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और आम लोगों को सुरक्षित वैक्सीन का भरोसा भी दिलाया।

आईआईएल ने कहा, “भारत में बनी वैक्सीन के हर बैच को बेचने या देने के लिए उपलब्ध कराने से पहले सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी (भारत सरकार) टेस्ट करती है और रिलीज करती है। सरकारी संस्थाओं और अधिकृत वितरकों के जरिए की गई आपूर्ति सुरक्षित और स्थापित मानकों के हिसाब से रहती है।”

रेबीज एक वायरल जूनोटिक बीमारी है जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर डालती है। इंसानों में रेबीज के ज्यादातर मामलों में संक्रमित कुत्ते वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

यह बीमारी 100 फीसदी मामलों में जानलेवा होती है जब यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को संक्रमित कर देती है और क्लिनिकल लक्षण दिखने लगते हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, भारत में हर साल रेबीज से लगभग 18,000-20,000 मौतें होती हैं, जिनमें से ज्यादातर कुत्तों के काटने से होती हैं।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment