भारतीय उद्यमी लग्जरी लाइफस्टाइल अपनाने में दुनिया के दूसरे देशों के उद्यमियों से आगे : रिपोर्ट

भारतीय उद्यमी लग्जरी लाइफस्टाइल अपनाने में दुनिया के दूसरे देशों के उद्यमियों से आगे : रिपोर्ट

भारतीय उद्यमी लग्जरी लाइफस्टाइल अपनाने में दुनिया के दूसरे देशों के उद्यमियों से आगे : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
Indian entrepreneurs outpace global counterparts on adopting luxury lifestyles, mobility

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय उद्यमी दुनिया भर के अन्य देशों के उद्यमियों के विपरीत अपने पर्सनल वेल्थ आउटलुक को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं, जिसमें 95 प्रतिशत उद्यमी मानते हैं कि अलगे कुछ वर्षों में उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

56 प्रतिशत भारतीय उद्यमियों को विश्वास है कि उनके धन में तेजी से वृद्धि होगी, जबकि 39 प्रतिशत का मानना है कि उनकी धन में मामूली वृद्धि होगी।

एचएसबीसी प्राइवेट बैंक की एक रिसर्च के अनुसार, भारत के अमीर उद्यमी अपने पैसे को लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च कर रहे हैं, क्योंकि उनका सकारात्मक दृष्टिकोण और ग्लोबल आउटलुक उन्हें सीमाओं के पार उनके दायरे को बढ़ाने में मदद करता है।

एचएसबीसी की ग्लोबल एंटरप्रेन्योरियल वेल्थ रिपोर्ट 2025 से पता चलता है कि भारत में उद्यमियों द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए रियल एस्टेट पर 64 प्रतिशत, स्वास्थ्य और फिटनेस पर 61 प्रतिशत और लक्जरी अनुभव पर 59 प्रतिशत खर्च किया गया पैसा, दुनिया के दूसरे देशों के उद्यमियों की तुलना में काफी अधिक है।

एचएसबीसी इंडिया के इंटरनेशनल वेल्थ और प्रीमियर बैंकिंग के प्रमुख संदीप बत्रा ने कहा, लग्जरी लाइफस्टाइल, ग्लोबल मोबिलिटी और विविध पोर्टफोलियो में भारतीय उद्यमियों का निवेश न केवल उनके पैसे के भविष्य को लेकर उनके विश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे वैश्वीकरण के नए चरण में वैश्विक अवसरों और मजबूत इंटरनेशनल वेल्थ कॉरिडोर का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।

यह सकारात्मकता यूके, यूएई, भारत और सिंगापुर जैसे बाजारों में विशेष रूप से अधिक है।

भारत में इस सकारात्मकता के मुख्य कारण नए निवेश और उद्यम के अवसर, निवेश पोर्टफोलियो का अच्छा प्रदर्शन, स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल आर्थिक परिदृश्य और व्यवसाय का अच्छा प्रदर्शन हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के उद्यमियों का आउटुलक विशेष रूप से ग्लोबल है, जिसमें 73 प्रतिशत के पास मल्टी-रेसिडेंसी का स्टेटस है, जो वैश्विक औसत 56 प्रतिशत से काफी अधिक है।

अधिकांश उद्यमी विदेश में बसने के लिए तैयार हैं, जिसमें यूके और यूएस टॉप डेस्टिनेशन बने हुए हैं। इसके बाद स्विट्जरलैंड, यूएई और सिंगापुर का स्थान आता है।

क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट के लिए 78 प्रतिशत उद्यमियों का मानना है कि वे विदेशों में जाकर अपना और अपने परिवार का जीवन स्तर बेहतर बना सकते हैं। वहीं, 75 प्रतिशत उद्यमियों का मानना है कि ऐसा कर वे निवेश के नए अवसर पा सकते हैं। जबकि 71 प्रतिशत उद्यमियों का मानना है कि भारत से बाहर बस कर व्यवसाय को नए बाजारों तक बढ़ाया जा सकता है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment