/newsnation/media/media_files/thumbnails/202512183611414-404002.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मस्कट, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओमान कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मैत्री पर्व कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी को लेकर गजब का उत्साह दिखा। भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि पीएम मोदी उनके पसंदीदा नेता हैं। उन्होंने ओमान कन्वेंशन सेंटर में मोदी मोदी और वंदे मातरम के नारे लगाए।
ओमान में भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा, हम पूरी रात सोए नहीं हैं। हमने उनका इंतजार किया। हम पीएम मोदी के आने से बहुत भावुक और खुश हैं।
पीएम मोदी अपने तीन देशों के दौरे के तीसरे और आखिरी पड़ाव के रूप में मस्कट पहुंचे हैं। उनके पहुंचने पर ओमान के रक्षा मामलों के डिप्टी पीएम, सैय्यद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। सेरेमोनियल स्वागत के हिस्से के तौर पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारतीय समुदाय के एक और सदस्य ने कहा, हमारे पीएम यहां आ रहे हैं। इसलिए, हम मिनी इंडिया देखने आ रहे हैं। भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि वे भारत की सबसे खुशनसीब पीढ़ी हैं, क्योंकि उन्हें पीएम मोदी का दौर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा, हम मोदी के दौर में पैदा हुए हैं। हम मोदी के दौर को महसूस कर पाए हैं। हम भारत की सबसे खुशनसीब पीढ़ी हैं। भारतीय समुदाय के एक और सदस्य ने कहा, जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं तो हमेशा त्योहार जैसा माहौल होता है।
पीएम मोदी की ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ व्यापार और निवेश, ऊर्जा सहयोग, रक्षा और सुरक्षा, तकनीक, कृषि और सांस्कृतिक एक्सचेंज जैसे खास क्षेत्र पर बेहतर चर्चा की उम्मीद है। दोनों नेता आपसी फायदे के क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर भी अपने विचार शेयर करेंगे।
यह पीएम मोदी का ओमान का दूसरा दौरा है, जो भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी की बढ़ती गहराई को दिखाता है। बुधवार को, मस्कट के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। सैकड़ों लोग भारतीय झंडे लिए हुए थे और मोदी मोदी, भारत माता की जय, और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। उन्होंने जोश के साथ भारतीय पीएम का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के कई लोगों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की, जो उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। उन्होंने स्वागत समारोह के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखे। यह दौरा खास महत्व रखता है क्योंकि यह भारत और ओमान के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 70वीं सालगिरह के साथ हो रहा है।
--आईएएनएस
केके/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us