भारत ने कोरिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भारत ने कोरिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भारत ने कोरिया को हराकर विश्व जूनियर स्क्वैश की टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

author-image
IANS
New Update
Indian boys stun Korea to storm into semis in team competition at World Junior Squash (Indian Squash/Instagram)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

काहिरा, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष जूनियर खिलाड़ियों ने 2025 विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप में बड़ी सफलता हासिल की। भारत ने बुधवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में उच्च वरीयता प्राप्त और पिछले संस्करण की उपविजेता दक्षिण कोरिया को हराकर टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment

13 सालों में यह पहली बार है, जब लड़कों ने टीम स्पर्धा में पदक हासिल किया है और 2012 के बाद से टूर्नामेंट के इस चरण में पहुंचे हैं।

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत ने तीसरी वरीयता प्राप्त और 2024 के फाइनलिस्ट कोरिया गणराज्य को हराकर मिस्र की राजधानी के ब्लैक बॉल स्पोर्टिंग क्लब में खेली जा रही 2025 विश्व स्क्वैश जूनियर चैंपियनशिप के पुरुष सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया। कनाडा पर 2-0 की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाला भारत अब विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक पक्का कर चुका है और गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में अंतिम चार चरण के मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका से भिड़कर इस पदक को और बढ़ाने की कोशिश करेगा।

इससे पहले दिन में हुए दूसरे क्वार्टर फाइनल में अमेरिका ने फ्रांस को 2-1 से हराया था।

बुधवार को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में, भारत ने जीत के साथ शुरुआत की, जब युशा नफीस ने लड़कों के एकल वर्ग के मैच में कोरिया की जियोंग उक रयू को 11-5, 11-5, 11-9 से हराया।

कोरियाई खिलाड़ियों ने वापसी की और स्कोर बराबर कर दिया, जब संदेश पीआर को जू यंग ना के हाथों 4-11, 4-11, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीयों ने तीसरा एकल मैच जीतकर जीत पक्की कर ली, जब अरिहंत के.एस. ने चार कड़े मुकाबलों में जोंग-ह्योक ली की चुनौती को 11-7, 11-13, 11-8, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

भारतीय लड़कियों की टीम क्वार्टर फाइनल में घरेलू टीम मिस्र से भिड़ेगी। वे पिछले दौर में महिला ग्रुप बी में ब्राज़ील को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में पहुंची थीं।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment