म्यांमार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है भारत: विदेश मंत्रालय

म्यांमार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है भारत: विदेश मंत्रालय

म्यांमार में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है भारत: विदेश मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
(190719) MYANMAR-YANGON-72ND MARTYRS' DAY

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने शुक्रवार को म्यांमार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली और स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा समावेशी चुनावों के प्रति अपना समर्थन दोहराया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत म्यांमार में शांति, स्थिरता और सामान्य स्थिति की वापसी के पक्ष में है।

Advertisment

नई दिल्ली में साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत म्यांमार में लोकतांत्रिक संक्रमण का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, “म्यांमार में चुनाव होने जा रहे हैं। हम ऐसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनावों का समर्थन करते हैं, जिनमें सभी की भागीदारी हो। भारत म्यांमार में शांति, स्थिरता और सामान्य स्थिति की बहाली के पक्ष में खड़ा है।”

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या भारत म्यांमार में होने वाले चुनावों के लिए पर्यवेक्षक भेजेगा, तो जायसवाल ने कहा कि इस संबंध में फिलहाल उनके पास कोई जानकारी नहीं है और वह बाद में इस पर अपडेट देंगे।

गौरतलब है कि अगस्त में म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि देश में आम चुनाव का पहला चरण 28 दिसंबर को होगा, जबकि अगले चरणों की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। यह घोषणा ऐसे समय में हुई, जब जून में म्यांमार के स्टेट सिक्योरिटी एंड पीस कमीशन के अध्यक्ष सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा था कि देश में चुनाव दिसंबर और अगले वर्ष जनवरी के दौरान कराए जाएंगे।

इससे पहले 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के स्टेट सिक्योरिटी एंड पीस कमीशन के अध्यक्ष सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की थी। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-म्यांमार द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और व्यापार, विकास साझेदारी, रक्षा एवं सुरक्षा तथा सीमा प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर आगे की दिशा पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की विकास संबंधी जरूरतों में भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि ‘नेबरहुड फर्स्ट’, ‘एक्ट ईस्ट’ और ‘इंडो-पैसिफिक’ नीतियों के तहत भारत म्यांमार के साथ अपने संबंधों को अहम मानता है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई कि म्यांमार में होने वाले आगामी चुनाव निष्पक्ष और समावेशी होंगे तथा सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत म्यांमार-नेतृत्व और म्यांमार-स्वामित्व वाली शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है, जिसके लिए शांतिपूर्ण संवाद और परामर्श ही एकमात्र रास्ता है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment