मजबूत व्यापक आर्थिक माहौल के बीच अप्रैल-जून में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 8 प्रतिशत की वृद्धि

मजबूत व्यापक आर्थिक माहौल के बीच अप्रैल-जून में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 8 प्रतिशत की वृद्धि

मजबूत व्यापक आर्थिक माहौल के बीच अप्रैल-जून में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 8 प्रतिशत की वृद्धि

author-image
IANS
New Update
India smartphone market rises 8 pc in April-June, iPhone 16 most-shipped device

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। 2025 की दूसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 8 प्रतिशत और मूल्य के लिहाज से 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पहली तिमाही की सुस्ती के बाद एक बड़ा उछाल दर्शाता है। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

2025 की दूसरी तिमाही में आईफोन 16 सबसे ज्यादा शिप होने वाला डिवाइस बनकर उभरा, जिसकी वजह चल रहे प्रमोशन, विस्तारित ईएमआई विकल्प और बेहतर रिटेल निष्पादन रहा, जिससे एप्पल को भारत में दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा शिपमेंट दर्ज करने में मदद मिली।

काउंटरपॉइंट के मंथली इंडिया स्मार्टफोन ट्रैकर के अनुसार, यह रिकवरी नए लॉन्च में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत की वृद्धि, एग्रेसिव मार्केटिंग और गर्मियों की सेल के दौरान मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई, जिसमें ब्रांड खास तौर पर मिड और प्रीमियम सेगमेंट में ज्यादा छूट, आसान ईएमआई और बंडल ऑफर दे रहे थे।

वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचिर सिंह ने बताया, 2025 की दूसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार में सुधार को बेहतर व्यापक आर्थिक माहौल का भी समर्थन मिला, जिसने उपभोक्ता विश्वास और खर्च को बढ़ावा दिया। खुदरा मुद्रास्फीति छह साल के निचले स्तर पर आ गई, जिससे घरेलू बजट पर दबाव कम हुआ, जबकि केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती ने फाइनेंसिंग और अधिक सुलभ बना दिया।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वर्ष की शुरुआत में शुरू किए गए कर राहत उपायों ने डिस्पोजेबल इनकम और बचत में वृद्धि की, जिससे विवेकाधीन खरीदारी के लिए अनुकूल माहौल बना।

सुधरते रुझान ने अल्ट्रा-प्रीमियम (45,000 रुपए और उससे अधिक) सेगमेंट में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि में योगदान दिया, जिससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्राइस टायर बन गया।

अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार को मूल्य के लिहाज से अब तक की सर्वश्रेष्ठ दूसरी तिमाही और अब तक की सबसे अधिक एवरेज सेलिंग प्राइस दर्ज करने में मदद की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल और सैमसंग ने ट्रेड-इन प्रोग्राम, बिना लागत वाली ईएमआई और सीमित अवधि के ग्रीष्मकालीन डिस्काउंट जैसी एग्रेसिव अफोर्डिबिलिटी पहलों के माध्यम से इस ट्रेंड का लाभ उठाया, जिससे प्रमुख डिवाइस महत्वाकांक्षी खरीदारों के लिए अधिक सुलभ हो गए।

शोध विश्लेषक शुभम सिंह ने कहा, 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान, ओईएम और चैनल दोनों ने कई बिक्री कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें समानांतर ऑफलाइन कार्यक्रम भी शामिल थे, जिससे कुछ ओईएम को मौजूदा इन्वेंट्री को खाली करने और नए लॉन्च को बढ़ावा देने में मदद मिली।

नथिंग की 2025 की दूसरी तिमाही में शिपमेंट में सालाना आधार पर 146 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे यह लगातार छठी तिमाही में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया। यह उपलब्धि केवल नथिंग ने ही हासिल की है। यह वृद्धि नए लॉन्च किए गए सीएमएफ फोन 2 प्रो और ब्रांड के मजबूत खुदरा विस्तार प्रयासों के कारण हुई।

वनप्लस के अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में 2025 की दूसरी तिमाही में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो इसकी 13 और 13आर सीरीज के मजबूत प्रदर्शन के साथ-साथ नए लॉन्च किए गए कॉम्पैक्ट 13एस से शुरुआती गति के कारण हुई, जो ब्रांड के बढ़ते प्रीमियम पोर्टफोलियो को दर्शाता है।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment