भारतीय फार्मा मार्केट जून में 11.5 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ा : रिपोर्ट

भारतीय फार्मा मार्केट जून में 11.5 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ा : रिपोर्ट

भारतीय फार्मा मार्केट जून में 11.5 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ा : रिपोर्ट

author-image
IANS
New Update
India pharma market sees 11.5pc growth in June over surge in acute therapy: Report

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय फार्मा मार्केट (आईपीएम) ने इस वर्ष जून में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर दर्ज की। यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई।

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी तुलना में, पिछले वर्ष जून में, आईपीएम में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। मई 2025 में, फार्मा मार्केट में 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह नवीनतम वृद्धि रेस्पिरेटरी, कार्डियक, सेंट्रल नर्वस सिस्टम, और पेन थैरेपी जैसे क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई, जिनका प्रदर्शन जून में आईपीएम से बेहतर रहा।

मौसमी बदलाव के कारण एक्यूट थैरेपी में वृद्धि जून 2024 के 7 प्रतिशत और मई 2025 के 5 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष जून में 11 प्रतिशत रही।

जून में एंटी-इन्फेक्टिव दवाओं की वार्षिक वृद्धि दर में पिछले महीनों की तुलना में महत्वपूर्ण सुधार हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 महीनों में आईपीएम की वृद्धि में 4.2 प्रतिशत मूल्य वृद्धि, उसके बाद 2.3 प्रतिशत नए लॉन्च वृद्धि और 1.5 प्रतिशत मात्रा वृद्धि का योगदान रहा।

इसके अलावा, इंडस्ट्री ने मूविंग एनुअल टर्नओवर (एमएटी) के आधार पर वार्षिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत दर्ज की।

क्रॉनिक थैरेपी में वार्षिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत रही, जबकि एक्यूट थैरेपी में वार्षिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रही।

कार्डियक थैरेपी में वार्षिक वृद्धि दर 11.8 प्रतिशत सबसे अधिक रही, उसके बाद सीएनएस की वृद्धि दर 9.1 प्रतिशत और डर्मल थेरेपी की वृद्धि दर 8.6 प्रतिशत रही।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में कुल आईपीएम में एक्यूट सेगमेंट की हिस्सेदारी 60.8 प्रतिशत रही, जबकि सालाना आधार पर वृद्धि 6.8 प्रतिशत रही।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जून में घरेलू कंपनियों ने बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियों (एमएनसी) से बेहतर प्रदर्शन किया।

जून तक भारतीय दवा कंपनियों के पास आईपीएम में 84 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी है, जबकि शेष बहुराष्ट्रीय कंपनियों के पास है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2025 में सालाना आधार पर भारतीय कंपनियों की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही, जबकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों की वृद्धि दर 11.2 प्रतिशत रही।

--आईएएनएस

एसकेटी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment