/newsnation/media/media_files/thumbnails/20251218161f-274933.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और ओमान के बीच कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (सीईपीए) दोनों देशों के पेशेवरों और कंपनियों के लिए नए अवसर खोलेगा। इस समझौते से व्यापार, निवेश और काम करने के रास्ते और आसान होंगे।
गुरुवार को मस्कट में भारत–ओमान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सीईपीए से भारतीय कुशल पेशेवरों को ओमान में काम करने के लिए एक साफ और भरोसेमंद वीजा व्यवस्था मिलेगी, साथ ही ओमान के रोजगार से जुड़े नियमों का पूरा सम्मान किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह समझौता भारत और ओमान के बीच व्यापार, निवेश, पर्यटन, तकनीक और नवाचार जैसे क्षेत्रों में मजबूत साझेदारी बनाने की सोच को दर्शाता है। उन्होंने दोनों देशों के व्यापारियों और निवेशकों से इन अवसरों का पूरा फायदा उठाने की अपील की।
पीयूष गोयल ने कहा, भारत और ओमान के बीच व्यापार 10 अरब डॉलर से पार पहुंच चुका है, लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है। हमें अभी लंबा सफर तय करना है और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करनी बाकी हैं।
गोयल ने कहा कि इस समझौते से कई सामानों पर ड्यूटी (टैक्स) नहीं लगेगी, व्यापार में आने वाली रुकावटें कम होंगी और नियम सरल बनेंगे। इससे दोनों देशों के उत्पाद एक-दूसरे के बाजार में सस्ते और प्रतिस्पर्धी बन सकेंगे।
मंत्री ने ओमान की कंपनियों को भारत के बड़े घरेलू बाजार का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही कहा कि ओमान, भारतीय कंपनियों के लिए खाड़ी देशों, अफ्रीका और पश्चिम एशिया तक पहुंचने का एक अहम रास्ता बन सकता है।
सीईपीए से कपड़ा, फूड प्रोसेसिंग, ऑटोमोबाइल, रत्न और आभूषण, कृषि रसायन, नवीकरणीय ऊर्जा और ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि ओमान की भौगोलिक स्थिति भारत के कारोबारियों के लिए बहुत फायदेमंद है।
उन्होंने ओमान में रहने वाले करीब 7 लाख भारतीय प्रवासियों की भूमिका को सराहा और कहा कि यह समुदाय दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने वाली एक अहम कड़ी है।
ओमान के वाणिज्य मंत्री कैस मोहम्मद अल यूसुफ ने कहा कि भारत अब ओमान का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। उन्होंने बताया कि ओमान में भारतीय निवेश लगातार बढ़ रहा है।
--आईएएनएस
दुर्गेश बहादुर/एबीएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us