नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 में दक्षिण क्षेत्र की कप्तानी करेंगे। छह टीमों के पुराने क्षेत्रीय प्रारूप में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट से 2025/26 घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत होगी।
तिलक भारतीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में हैदराबाद के लिए नहीं खेले थे, लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हैम्पशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा और इसके बाद 56, 47 और 100 रनों की पारियां खेलीं।
केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में केरल के लिए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 177 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें पुडुचेरी में एक बैठक के दौरान दक्षिण क्षेत्र के चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम में उप-कप्तान बनाया गया है।
अजहरुद्दीन के अलावा, बल्लेबाज सलमान निजार, तेज गेंदबाज बेसिल एनपी और निधिश एमडी को मुख्य टीम में जगह मिली है। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल, जिन्होंने सात मैचों में 934 रन बनाकर टीम की रणजी ट्रॉफी में एलीट सिस्टम में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया, को भी टीम में शामिल किया गया है।
भारत के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर, बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन शामिल हैं।
दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त को उत्तर क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के साथ शुरू होगी, जबकि मध्य क्षेत्र 28 अगस्त को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उत्तर पूर्व क्षेत्र से भिड़ेगा।
दक्षिण क्षेत्र का पहला मैच 4 सितंबर को होगा, जिसमें उत्तर और पूर्व क्षेत्र के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी दक्षिण क्षेत्र की टीम के मुख्य कोच होंगे।
दक्षिण क्षेत्र दलीप ट्रॉफी टीम:
तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पुडुचेरी), सलमान निजार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार वैश्य (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बेसिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), और स्नेहल कौथंकर (गोवा)।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी:
मोहित रेडकर (गोवा), आर स्मरण (कर्नाटक), अंकित शर्मा (पांडिचेरी), एडेन एप्पल टॉम (केरल), आंद्रे सिद्दार्थ (तमिलनाडु), और शेख रशीद (आंध्र)।
--आईएएनएस
पीएके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.